Delhi Elections 2025: दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरे पांच अरबपति उम्मीदवार, 3 कंगाल प्रत्याशी भी लड़ रहे चुनाव

Richest Candidates in Delhi Elections 2025
X
दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार।
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव में उतरे प्रत्याशियों को लेकर ADR रिपोर्ट जारी की जा चुकी है। इसमें पांच ऐसे उम्मीदवार शामिल हैं, जिनके पास 100 करोड़ से ज्यादा संपत्ति है। वहीं कुछ ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके पास कोई संपत्ति नहीं है। 

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, सभी उम्मीदवार अपने-अपने इलाकों में प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। ऐसे में एडीआर रिपोर्ट भी आ गई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बार 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने के लिए दिल्ली के चुनावी मैदान में हैं। इस रिपोर्ट में सभी उम्मीदवारों के अपराध से लेकर परिवार और संपत्ति तक की सारी जानकारी है। ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव में खड़े होने वाले पांच ऐसे कैंडिडेट भी हैं, जो अरबपति हैं। इन उम्मीदवारों के पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। वहीं दो ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके नाम पर कोई संपत्ति ही नहीं है। चुनाव विश्लेषण संस्था ADR की रिपोर्ट के अनुसार, शकूर बस्ती से भाजपा उम्मीदवार करनैल सिंह सबसे अमीर आदमी हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: किस पार्टी के कितने उम्मीदवार आपराधिक मामलों में घिरे? देखें आंकड़े

दिल्ली विधानसभा चुनाव में पांच अरबपति उम्मीदवार

एडीआर रिपोर्ट में बताया गया है कि भाजपा की टिकट पर शकूरबस्ती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे करनैल सिंह सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उनके पास 259.67 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसके बाद राजौरी गार्डन से भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा का नंबर आता है। उन्होंने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति 248.85 करोड़ बताई है। वहीं कृष्णा नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरचरण सिंह तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति 130.90 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है। चौथे नंबर पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति 115.63 करोड़ बताई है। वहीं पांचवें नंबर पर आती हैं आम आदमी पार्टी की राजौरी गार्डन से उम्मीदवार धनवती चंदीला, जिनके पास109.90 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में तीन कंगाल उम्मीदवार

जहां एक ओर सबसे अमीर उम्मीदवार सुर्खियां बटोर रहे हैं, तो वहीं तीन ऐसे उम्मीदवार भी हैं, जिनके पास कोई भी संपत्ति नहीं है। इसमें सबसे पहला नाम सीलमपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरीं महिला उम्मीदवार शबाना का है। शबाना राष्ट्रीय रिपब्लिकन पार्टी से चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति जीरो बताई है। वहीं दूसरे नंबर पर आते हैं निर्दलीय प्रत्याशी योगेश कुमार, जो मटियाला सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं तीसरे नंबर पर आते हैं रिपब्लिकन पार्टी की टिकट पर मटियाला सीट से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार मोहिंदर सिंह। इन्होंने भी अपने चुनावी हलफनामे में जीरो संपत्ति बताई है।

ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: किस पार्टी के कितने उम्मीदवार आपराधिक मामलों में घिरे? देखें आंकड़े

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story