Logo
Accident on National Highway: एनएच-9 पर दो गाड़ियों की भीषण टक्कर हो गई। इस दौरान इको कार का ड्राइवर जिंदा जल गया और वहां मौजूद एक महिला की भी मौत हो गई। वहीं 7 अन्य लोग घायल हो गए।

Accident on National Highway: गाजियाबाद के नेशनल हाईवे-9 (दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे) पर मंगलवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दौरान ईको और सेलेरियो कार के बीच भिड़ंत हो गई। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। दरअसल, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ईको कार का टायर पंचर हो गया था। इसके बाद कार चालक सवारियों को उतारकर टायर बदल रहा था। इसी बीच पीछे से आ रही दूसरी कार ने खड़ी इको में टक्कर मार दी।

दो गाड़ियों की टक्कर में दो की मौत
दोनों कारों की टक्कर होने से गाड़ियों में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से दो लोगों और एक कुत्ते की मौत हो गई। इको कार का इस घटना के कारण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि एक गाड़ी अमरोहा के जोया से दिल्ली की तरफ एक गाड़ी आ रही थी। दूसरी गाड़ी पहले से वहां खड़ी थी, जिसका टायर बदला जा रहा था। पीछे से आ रही कार ने ईको में टक्कर मार दी। गाड़ी में मौजूद ड्राइवर और उसके साथ में बैठी हुई सवारी जलकर खाक हो गई। अन्य सवारियों को बचा लिया गया।

ये भी पढ़ें: नोएडा के 2 एलिवेटेड रोड: दिल्ली-हरियाणा, आगरा-लखनऊ के बीच सफर होगा आसान

खत्म कराया गया ट्रैफिक जाम
वहां मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर विभाग को मामले की सूचना दी गई। फायर विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक जाम को खत्म कर सुचारू रूप से चलाया गया। एसीपी वेव सिटी प्रिया श्री ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया उन्हें देर रात लगभग 1.32 पर सूचना मिली कि एबीएस कट इंजीनियरिंग कॉलेज स्टेप अप स्कूल के सामने दो गाड़ियों के बीच हादसा हो गया।

हादसे में दो गाड़ियों में आग लग गई। आग लगने से कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूछताछ की, तो पता चला कि दो गाड़ियों में भिड़ंत हुई। इस दौरान इको कार चालक और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य 7 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

ये भी पढ़ें: Delhi Police: पुलिस के हत्थे चढ़े गोगी गैंग के 3 बदमाश, बड़ी वारदात की फिराक में थे आरोपी

5379487