Logo
डीडीसीए चुनाव में कुल 3748 मतदाता रजिस्टर्ड थे, जिनमें से 2412 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मौजूदा अध्यक्ष रोहन जेटली को शुरुआती 99 वोटों की गिनती में से 69 मत मिले हैं।

DDCA Elections 2024: आज 12 बजे के बाद दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के चुनाव की मतगणना शुरू हुई, जो अब भी जारी है। मौजूदा अध्यक्ष रोहन जेटली को शुरुआती 99 वोटों की गिनती में से 69 मत मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी पूर्व क्रिकेटर एवं टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद को 30 वोट हासिल हुए हैं। डीडीसीए के पांच खास पदों के परिणाम देर शाम तक घोषित होने की संभावना है, जबकि डायरेक्टर पदों की मतगणना देर रात तक जारी रहेगी।  

मेन मुकाबला जेटली और आजाद के बीच

इस बार डीडीसीए चुनाव में कुल 3748 मतदाता रजिस्टर्ड थे, जिनमें से 2412 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। बता दें कि चुनाव में मेन मुकाबला मौजूदा अध्यक्ष रोहन जेटली पैनल और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद पैनल के बीच है। 2021 के पिछले चुनाव में रोहन जेटली ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह को हराकर अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की थी।  

ये भी पढ़ें: DDCA Election: अरुण जेटली की पत्नी और बेटा लड़ेंगे चुनाव, विरोधी गुट से कीर्ति आजाद का नाम तय

डायरेक्टर पदों के लिए 25 से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में

डायरेक्टर के सात पदों के लिए 25 से अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसकी वजह से मतगणना में ज्यादा समय लग रहा है। सभी डायरेक्टर पदों के लिए एक ही बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया गया, जिससे प्रक्रिया और कठीन हो गई। डीडीसीए चुनाव 2024 13, 14 और 15 दिसंबर को तीन दिनों तक चले। मतदान में दिल्ली के अलावा और भी दूसरे राज्यों से जुड़े सदस्यों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें: DUSU चुनाव का रिजल्ट घोषित: 2 सीट पर NSUI...2 सीट पर ABVP को मिली जीत, जानें किसे कौन सा पद मिला

वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए खास तरह के प्रबंध किए गए थे, जिसमें बूथ तक पहुंचाने के लिए गाड़ियां और आरक्षित बूथ शामिल थे। शांति के साथ मतदान प्रक्रिया को पूरा कराए जाने के लिए दिल्ली पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया था।  

तीन सालों के लिए चुनी जाएगी नई टीम

डीडीसीए का यह चुनाव तीन साल की अवधि के लिए हो रहा है। प्रेसिडेंट, वाइस-प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी एंड ट्रेजर जैसे खास पदों के लिए कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। डीडीसीए के नतीजों पर सभी क्रिकेट प्रेमियों और मतदाताओं की निगाहें टिकी हुई हैं। देर शाम तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि अगले तीन सालों के लिए एसोसिएशन का नेतृत्व कौन करेगा।  

5379487