Rouse Avenue Court: वकील की इस हरकत से परेशान हुईं जज, सबके सामने लगा दी क्लास, कहा- मेरी कोर्ट में बदतमीजी नहीं

Rouse Avenue Court
X
दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट
Rouse Avenue Court: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में हुए कोचिंग हादसे में 3 छात्रों की मौत पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हो रही थी, लेकिन इस दौरान जज ने एक वकील की सभी के सामने क्लास लगा ही।

Rouse Avenue Court: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में महिला जज ने एक वकील की क्लास लगा दी। आज कोर्ट में राव आईएएस कोचिंग हादसे मामले में सुनवाई हो रही थी। इस दौरान वकील अभिजीत आनंद मृतक नेविन डेल्विल के पिता जे डेल्विल सुरेश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। लेकिन सुनवाई के दौरान वकील ने कुछ ऐसी हरकत कर दी कि महिला जज ने उन्हें सभी के सामने फटकार लगा दी और कहा कि मेरी कोर्ट में बदतमीजी करने के लिए सोचना भी नहीं, वर्ना तुम्हारे खिलाफ अवमानना ​​की कार्रवाई की जाएगी। चलिए बताते हैं वकील की किस हरकत से प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज नाराज हो गई।

'आप सुबह से बदतमीजी कर रहे हैं'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके के राव कोचिंग में यह हादसा 27 जुलाई दिन शनिवार को हुआ था, जब बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण 3 छात्रों की जान चली गई थी। इसको लेकर खूब बवाल भी हुआ और छात्रों के बीच अभी भी गुस्सा देखा जा रहा है। इसी केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हो रही थी। जिस जज ने वकील को फटकार लगाई है, उनका नाम अंजू बजाज चांदना है। उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि मेरा स्टाफ मुझे बता रहा था कि आप सुबह से बदतमीजी कर रहे हैं।

वकील की किस हरकत से नाराज हुईं जज

वकील अभिजीत आनंद ने कोचिंग हादसे के बेसमेंट का भवन स्वीकृति योजना मंगाने के लिए एक आवेदन दायर किया था। उनके आवेदन को अतिरिक्त चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष सुनवाई के लिए दिया गया था, लेकिन वकील ने जोर देकर कहा कि हम चाहते हैं कि जिला जज को ही इस पर सुनवाई करनी चाहिए। इसके बाद भी अदालत ने उनके आवेदन को दूसरी अदालत को असाइन कर दिया। इस पर वकील ने आपत्ति जताई और अदालत से कहा कि या तो उस पर सुनवाई कीजिए या फिर उसे खारिज कर दीजिए। वकील ने आगे कहा कि सुनवाई होना मेरा अधिकार है। इसी बात पर महिला जज को गुस्सा आ गया और वकील को फटकार लगा दी।

ये भी पढ़ें:- Delhi Rape: 4 साल की नाबालिग से दुष्कर्म, चॉकलेट देने के बहाने अपने घर ले गया आरोपी, परिजनों ने लगा दी घर में आग

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story