Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ईडी और सीबीआई ने शिकंजा कसा हुआ है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्होंने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से मेडिकल चेक अप के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को मौजूद रहने की मांग की थी। केजरीवाल की इस अपील पर कोर्ट ने आज फैसला सुनाते हुए इजाजत दे दी है।
मेडिकल चेक अप के दौरान VC के जरिए पत्नी रहेंगी मौजूद
दरअसल, अरविंद केजरीवाल को ब्लड शुगर की समस्या है। ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए उन्हें इंसुलिन दिया जाता है। इसको लेकर उन्होंने कोर्ट से अपील की थी कि मेडिकल चेक अप के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को शामिल होने की अनुमति दी जाए। इस पर आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने सुनीता केजरीवाल को मेडिकल चेकअप के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहने की अनुमति दे दी है।
केजरीवाल की मांग का ईडी ने किया विरोध
केजरीवाल के अपील पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी, जिस पर कोर्ट आज शनिवार को फैसला भी सुना सकता है। वहीं, अरविंद केजरीवाल की मांग का ईडी ने विरोध किया है। ईडी ने कोर्ट से कहा कि वह सभी जरूरी मेडिकल डॉक्यूमेंट्स उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही ईडी ने कोर्ट को बताया कि एक प्रोटोकॉल है जिसका पालन किया जाना चाहिए।
कोर्ट में केजरीवाल के वकील ने कही ये बात
वहीं, इस संबंध में अरविंद केजरीवाल के वकील ने कोर्ट में कहा कि सुनीता केजरीवाल सिर्फ एक अटेंडेंट पर तौर पर मेडिकल चेक अप के दौरान मौजूद रहना चाहती हैं।
21 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आबकारी नीति 'घोटाले' से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल को कई बार समन भेजा, उन्होंने कोर्ट से राहत की मांग की, लेकिन सीएम को राहत नहीं मिली। इसके बाद ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। तब से वह हिरासत में थे। सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए सीएम केजरीवाल को 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी, जो एक जून को समाप्त हो हुई और 2 जून अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया। इसके बाद अरविंद केजरीवाल को 26 जून को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था।