दिल्ली में RSS मुख्यालय का उद्घाटन आज: अमित शाह से राजनाथ सिंह समेत कई नेता होंगे शामिल, जानें क्या है 'केशव कुंज' की खासियत 

RSS Office Inauguration: आरएसएस के नए कार्यालय 'केशव कुंज' का आज उद्घाटन होने वाला है। इस कार्यक्रम में अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा समेत 4000 लोग शामिल होंगे। आइए जानते हैं कैसा है 'केशव कुंज'...;

Update: 2025-02-19 06:56 GMT
Rajnath Singh and Amit Shah in RSS Office Inauguration Ceremony
आरएसएस कार्यालय के उद्घाटन में राजनाथ सिंह और अमित शाह।
  • whatsapp icon

RSS Office Inauguration: दिल्ली में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के नए कार्यालय का 'केशव कुंज' का उद्घाटन होने जा रहा है। इस नए कार्यालय का उद्घाटन दोपहर बाद लगभग 3 बजे होगा। संघ के प्रमुख मोहन भागवत 'केशव कुंज' का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर अमित शाह , राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई वरिष्ठ राजनेता मौजूद रहेंगे। कार्यालय में आज सुबह से शाम तक पूजा और उद्घाटन कार्यक्रम है। उद्घाटन कार्यक्रम में लगभग 4000 लोग शामिल होंगे। 

कैसा है 'केशव कुंज'

RSS कार्यालय केशव कुंज लगभग पांच लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है। साइज के मामले में ये दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर बने भाजपा कार्यालय से भी बड़ा है। इन टावरों में लगभग 300 कमरे और कार्यालय बनाए गए हैं। यहां लगभग 270 गाड़ियों को पार्क करने की क्षमता वाला पार्किंग एरिया बनाया गया है। यहां हनुमान मंदिर, हॉस्पिटल, लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम भी है। केशव कुंज भवन का निर्माण सार्वजनिक दान से किया गया है। झंडेवाला स्थित आरएसएस के नए परिसर को प्राचीन वास्तुशिल्प और आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर बनाया गया है। इस कार्यालयका डिजाइन गुजरात के आर्किटेक्ट अनूप दवे ने तैयार किया है।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल की राह चले: चुनाव हारते ही मनीष सिसोदिया के ऑफिस से फर्नीचर गायब, भाजपा नेता का दावा

12 मंजिला के तीन टावर

'केशव कुंज' में 12 मंजिला तीन टावर हैं। इनमें पहले टावर का नाम साधना, दूसरे टावर का नाम प्रेरणा और तीसरे टावर का नाम अर्चना रखा गया है। साधना टावर में संगठन के कार्यालय होंगे। प्रेरणा और अर्चना टावर को आवासीय परिसरों के रूप में डिजाइन किया गया है। प्रेरणा और अर्चना टावरों के बीच काफी खुली जगह है। इसके बीच में सुंदर सा लॉन और RSS संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार की मूर्ति है। आरएसएस के नए कार्यालय 'केशव कुंज' के निर्माण में लगभग 150 करोड़ रुपए की लागत लगी है। ये खर्च संघ की विचारधारा को मानने वाले 75 हजार से ज्यादा लोगों ने दिया है। इसके निर्माण में 8 साल से ज्यादा का समय लगा है। 

दिल्ली में बना आरएसएस का तीसरा कार्यालय

बता दें कि नागपुर और मध्यप्रदेश के बाद दिल्ली तीसरी जगह है, जहां पर आरएसएस कार्यालय की स्थापना की गई है। पहले इसी जगह पर आरएसएस का कार्यालय था, जो काफी पुराना था और अब नए सिरे से इसका निर्माण किया गया है। पिछले आठ सालों से आरएसएस झंडेवाला के उदासीन आश्रम से काम कर रहा था। संघ ने मुख्यालय के निर्माण के कारण इस आश्रम को किराए पर लिया था। 

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में नए सीएम पर घमासान: बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का पलटवार, आतिशी कुर्सी पर बैठकर भी सीएम नहीं बनीं

Similar News