Logo
Notice to Delhi Mayor: दिल्ली की मेयर और आम आदमी पार्टी की नेता शैली ओबेरॉय को नोटिस जारी किया गया है। मेयर को नोटिस जारी कर 16 अगस्त को तलब किया गया है। चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला।

Notice to Delhi Mayor: दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग ने दिल्ली नगर निगम की महापौर शैली ओबेरॉय को नोटिस जारी किया है। आयोग ने मेयर को 16 अगस्त को तलब किया गया है, ताकि कर्मियों को न्याय मिल सके। नोटिस के माध्यम से चेतावनी भी दी गई है कि यदि आयोग की अवहेलना की गई तो सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। आयोग ने कहा कि निगम सफाई कर्मियों को करीब ढाई साल से वेतन नहीं मिले हैं, इसके लिए दिल्ली की मेयर जिम्मेदार हैं।

32 महीने से नहीं किया गया है भुगतान

दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष संजय गहलोत ने मंगलवार को यह बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम की हरदयाल म्युनिसिपल हेरिटेज लाइब्रेरी है और इसकी दिल्ली में लगभग 32 ब्रांच है, लेकिन इन ब्रांचों में सफाई का कार्य करने के लिए केवल 16 सफाई कर्मचारी हैं, जिनका निगम ने पिछले 32 महीनों से वेतन का भुगतान नहीं किया है। गहलोत ने बताया कि दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग की तरफ से प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए अब लाइब्रेरी की चेयरपर्सन जो दिल्ली की महापौर भी हैं, उन्हें नोटिस जारी करके आगामी 16 अगस्त को आयोग तलब किया गया है।

'सफाई कर्मचारी रख चुकी है अपने गहने गिरवी'

गहलोत ने बताया कि वेतन नहीं मिलने के चलते कर्मचारी भुखमरी के कगार पर है। यहां तक कि कुछ महिला सफाई कर्मचारी अपने गहने गिरवी रख चुकी है और कुछ कर्मियों ने गहने बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण किया है। इस बाबत जब कर्मियों ने दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग में अपनी गुहार लगाई तभी से मामला प्रकाश में आया। आयोग के अध्यक्ष संजय गहलोत ने कहा कि उन्होंने तत्कालीन निगमायुक्त ज्ञानेश भारती से बैठक करके कर्मियों के वेतन के लिए विशेष फंड भी मुहैया करवाया परन्तु कर्मचारी फिर वेतन से वंचित रहे।

ये भी पढ़ें:- कांग्रेस का AAP पर आरोप: सरकार की लापरवाही से दिल्ली का हाल बेहाल, केजरीवाल को बचाने में जुटा पूरा अमला

5379487