Delhi Crime News: दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में चिकन खाने से मना करने को लेकर हत्या करने का मामला सामने आया है। यहां साले ने अपने जीजा की सिर्फ इस बात पर हत्या कर दी कि उसने चिकन खाने से इंकार कर दिया था। जब मकान मालिक संदीप देर रात कमरे का किराया लेने वहां पहुंचा और उसने वहां सागर को मृत अवस्था में पाया। इसके बाद पुलिस को फोन कर हत्या की जानकारी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी साले को गिरफ्तार कर लिया है।

लोहे की रॉड से किए ताबड़तोड़ वार

जानकारी के मुताबिक, आरोपी विकास अपने जीजा सागर के साथ आनंद विहार के कड़कड़डूमा गांव के मकान नंबर 331 में किराए के कमरे में रहता था। जीजा-साले बिहार के सहरसा के रहने वाले हैं। शुक्रवार रात को विकास ने चिकन बनाया और अपने जीजा को चिकन खाने के लिए कहा लेकिन जीजा ने चिकन खाने से मना कर दिया। आरोपी ने जीजा पर काफी दबाव बनाया, तो सागर ने आरोपी की बहन को फोन कर साले की शिकायत कर दी। आरोपी की बहन ने उसे डांट लगा दी। इस बात को लेकर आरोपी विकास को गुस्सा आ गया और उसने पास में रखी लोहे की रॉड से जीजा पर कई हमले कर उसकी हत्या कर दी। 

ये भी पढ़ें: सट्टा किंग ने घोषित किया दिल्ली चुनाव का विनर, बताया सभी 70 सीटों का डिटेल

गुस्से में भागता दिखा आरोपी

वहीं मकान मालिक दूसरे घर में रहता है। जब वो रात करीब 10 बजे कमरे का किराया लेने वहां पहुंचा तो इस दौरान आरोपी विकास गुस्से में घर से बाहर भागता दिखा और उसके हाथ में कुछ सामान भी था। मकान मालिक के पूछने पर उसने बताया कि सागर ज्यादा बकवास कर रहा था इसलिए मैंने उसे मार दिया। इसके बाद वो हाथ छुड़ाकर वहां से भाग गया। मकान मालिक आनन-फानन में कमरे में पहुंचा, तो देखा कि सागर कमरे में लहुलुहान पड़ा हुआ है। उसने तुरंत पुलिस को फोन कर सूचना दी। दिल्ली पुलिस ने इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं आरोपी विकास को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में स्कूल से बाहर निकलते ही छात्र का मर्डर, दूसरे स्डूटेंड ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से किए वार