Logo
आतिशी कांग्रेस उम्मीदवारों को बीजेपी फंड देने के आरोप पर संदीप दीक्षित ने कहा है कि वह मानहानि के तहत मांगे गए 10 करोड़ रुपये में से 5 करोड़ यमुना की सफाई और बचे 5 करोड़ दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए दान करेंगे।

Criminal Defamation Case: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति और भी तेज होती जा रही है। कांग्रेस नेता और नई दिल्ली से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर करने की घोषणा की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आतिशी ने उन पर बीजेपी से भारी रकम लेने का झूठा आरोप लगाया है। इस मामले में संदीप दीक्षित ने 10 करोड़ रुपये की मांग की है।  

10 करोड़ रुपए यमुना और प्रदूषण की समस्या के लिए दान

संदीप दीक्षित ने कहा है कि वह मानहानि के तहत मांगे गए 10 करोड़ रुपये में से 5 करोड़ यमुना की सफाई और बचे 5 करोड़ दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए दान करेंगे। आतिशी ने कुछ दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि कांग्रेस उम्मीदवारों को बीजेपी फंड दे रही है। उन्होंने विशेष तौर पर संदीप दीक्षित का नाम लिया था।  

मनमोहन सिंह के निधन के कारण हुई देरी

संदीप दीक्षित ने बताया कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पहले होनी थी, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण इसे टाल दिया गया। उन्होंने कहा कि आतिशी के आरोप पूरी तरह से झूठे और आधारहीन हैं। वहीं, संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल शीला दीक्षित सरकार के खिलाफ 360 पन्नों के सबूत लेकर घूमते थे, लेकिन जब बीजेपी ने उनसे सबूत मांगे तो उन्होंने अखबारों की कटिंग पेश की।  

आप के खिलाफ सवाल उठाने का किया दावा

संदीप दीक्षित ने कहा कि वह पिछले 10-12 सालों से आम आदमी पार्टी से सवाल पूछते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब वह कानूनी कार्रवाई करके इस मामले को अंजाम तक पहुंचाएंगे। इस विवाद से दिल्ली की राजनीति में उथल-पुथल मचती नजर आ रही है। अब देखना होगा कि यह मामला किस दिशा में आगे बढ़ता है।  

ये भी पढ़ें: दिल्ली में तीन आवासीय योजनाओं को मिली मंजूरी, रोहिणी जैसे पॉश इलाके में मिलेंगे सस्ते फ्लैट्स

5379487