Delhi Hospital Bomb Threat: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूलों के बाद अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली के बुराड़ी और संजय गांधी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया है। वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट को भी बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली फायर सर्विस और बम निरोधक टीमें अस्पतालों में मौजूद हैं।
आईजीआई एयरपोर्ट को भी मिली बम की धमकी
दिल्ली में अस्पतालों के साथ आईजीआई एयरपोर्ट की भी बम से उड़ाने की धमकी मिला है। इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि आईजीआई एयरपोर्ट को भी बम की धमकी वाला ईमेल मिला है।
पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान
दिल्ली बुराड़ी और संजय गांधी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस संबंध में अस्पतालों को ईमेल आया है। अस्पतालों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही सर्च अभियान शुरू कर दिया गया। पुलिस को प्रारंभिक जांच में अस्पताल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। बता दें कुछ दिन पहले ही दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
मेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश जारी
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि बम निरोधक टीमें और दिल्ली फायर सर्विस की टीम अस्पतालों में मौजूद हैं। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। इसके अलावा पुलिस मेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है। हालांकि, अभी तक मेल किसने और कहां से भेजा है इसका पता नहीं लगा है। टेक्निकल सर्विलांस की मदद के भी मेल करने वाले की जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।
दिल्ली के स्कूलों को भी मिली थी धमकी
बता दें कि इससे पहले 1 मई को दिल्ली के कई प्राइवेट स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस दौरान भी ईमेल के माध्यम से धमकी दी गई थी। हालांकि, किसी भी स्कूल में कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला था।
दिल्ली में मतदान को लेकर अलर्ट
राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। दिल्ली में 25 मई को एक साथ सभी सीटों पर वोटिंग होनी है। वहीं, 4 जून को नतीजे आएंगे।