CM योगी को लेकर संजय सिंह का दावा: यूपी में राजनीतिक हलचल तेज, जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है

Sanjay Singh Claim About CM Yogi: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि योगी को पद से हटाने की तैयारी हो चुकी है।;

Update:2024-07-26 19:05 IST
AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह।Sanjay Singh PC
  • whatsapp icon

Sanjay Singh Claim About CM Yogi: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी का खराब प्रदर्शन के बाद से ही सियासी हलचल तेज है। दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश से सीएम योगी का खेल खत्म होने वाला है। मीडिया में लोकसभा चुनाव के बाद से ही यह खबर सुर्खियां बटोर रही है कि योगी का पद छीना जा सकता है। अब आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी उसी ओर इशारा किया है। उन्होंने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है। चलिए
बताते हैं संजय सिंह ने क्या कहा है।

केजरीवाल का दावा होने वाला है सच

संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर बड़ा दावा किया और कहा कि यूपी को दिल्ली से कंट्रोल किया जा रहा है। यूपी में सारा खेल दिल्ली से चल रहा है। योगी को सीएम पद से हटाने की सारी तैयारियां हो चुकी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 2 महीने पहले ही यह दावा कर दिया था लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद 2 महीने के भीतर योगी को सीएम पद से हटाने की तैयारी है। अब केजरीवाल का कथन सच होता दिख रहा है।

अंग्रेजों के साथ मिले थे बीजेपी के पूर्वज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय सिंह ने आगे कहा कि देश निर्माण में बीजेपी का कोई योगदान नहीं है। बीजेपी के पूर्वजों ने अंग्रेजों के साथ मिलकर देश के क्रांतिकारियों के खिलाफ गवाही देने का काम किया है। बीजेपी के लोग मुस्लिम लीग के साथ मिलकर सरकार में शामिल थे। ये लोग आपातकाल के दौरान माफी मांगकर जेल से बाहर आए थे। पूरा देश बीजेपी और नरेंद्र मोदी की सच्चाई जान रहा है। 

ये भी पढ़ें:- दिल्ली मेट्रो समाचार: DMRC ने इन 5 स्टेशनों के बदले रेलिंग, सुरक्षा के दृष्टिकोण से ड्रेनेज सिस्टम भी किया बेहतर

ये भी पढ़ें:- संजय सिंह ने अग्निवीर योजना पर बोला हमला: कहा- मोदी जी 73 की उम्र में PM बने, सैनिकों को 4 साल में रिटायर कर रहे

Similar News