Delhi Politics: संजय सिंह ने मनोज तिवारी और अमित मालवीय को भेजा मानहानि का नोटिस, वीरेंद्र सचदेवा ने किया तीखा पलटवार

AAP leader Sanjay Singh and other BJP leaders
X
आप नेता संजय सिंह और अन्य बीजेपी नेता।
Delhi Politics: आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी नेता मनोज तिवारी और अमित मालवीय पर मानहानि का नोटिस भेजा है। इसके जवाब में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए तंज कसा है। जानिए क्या है पूरा मामला...

Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और बीजेपी नेता अमित मालवीय को मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है। यह पूरा मामला उनकी पत्नी अनीता सिंह से जुड़ा है। दरअसल बीजेपी नेताओं ने संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। जिसके जवाब में संजय सिंह ने यह कदम उठाया है। बता दें कि दो दिन पहले ही संजय सिंह ने बीजेपी नेता अमित मालवीय के खिलाफ मानहानि का केस फाइल करने की चेतावनी दी थी।

बीजेपी ने अनीता सिंह के नाम का पेश किया एफिडेविट

29 दिसंबर को आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी अनीता सिंह का वोट कटवाने के लिए आवेदन किया गया है और यह आवेदन एक बार नहीं बल्कि दो बार किया गया है। इसके जवाब में बीजेपी ने एफिडेविट दिखाते हुए दावा किया कि अनीता सिंह ने खुद को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुरा का वोटर बताया है।

बीजेपी के इस दावे पर जवाब देते हुए संजय सिंह ने कहा कि उनकी पत्नी ने 4 जनवरी 2024 को अपना वोट कटवाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में आवेदन किया था। इस दौरान संजय सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा था कि मनोज तिवारी और अमित मालवीय ने उनकी पत्नी का अपमान किया है, जिसके लिए वह उन दोनों के ऊपर मानहानि का केस करेंगे।

वीरेंद्र सचदेवा ने किया संजय सिंह पर पलटवार

संजय सिंह द्वारा मनोज तिवारी और अमित मालवीय को मानहानि का नोटिस भेजने को लेकर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह के ऊपर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जो जमानत पर छूटा है उसका कितना मान बचा है। सचदेवा ने कहा कि किस तरह से आम आदमी पार्टी को जीत दिलाएंगे, यह समझ के बाहर है। इसके साथ ही उन्होंने पर आरोप लगाया कि संजय सिंह चुनाव अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से धमका रहे हैं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने बताया कि 30 तारीख को संजय सिंह ने अपना वोट शिफ्ट करने का आवेदन करके आए। वह अपनी गलती स्वीकार नहीं करते हैं और गुर्रा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि जो व्यक्ति अपराध में जमानत पर छूटा है, उसकी कितना मान बचा है और उसकी कैसी हानि हुई। उन्होंने कहा कि इस मामले पर दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए, क्योंकि उनका मानना है कि यह सब क्रिमिनल एक्ट में आते हैं और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

अमित मालवीय और मनोज तिवारी का क्या था बयान?

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने 30 दिसंबर को अनीता सिंह के नाम का एक एफिडेविट पोस्ट करते हुए लिखा था कि इसमें अनीता सिंह कह रही हैं कि वह सुल्तानपुर यूपी की मतदाता हैं। ऐसे में जब वह दिल्ली की वोटर ही नहीं हैं, तो उनका नाम कैसे कटवाया जा सकता है। आगे मालवीय ने लिखा था कि अगर अनीता सिंह ने खुद को सुल्तानपुर का वोटर बताया है, लेकिन वह दिल्ली में वोट करती हैं तो यह कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।

वहीं दूसरी ओर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एक डिबेट के दौरान संजय सिंह पर पूर्वांचल के लोगों के वोट काटने के विवाद को लेकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि संजय सिंह ने भाभी (अनीता सिंह) को ही झूठी राजनीति का शिकार बना दिया और अब उनकी बेइज्जती पर बुरा लग रहा है।

ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: वीरेंद्र सचदेवा ने संजय सिंह पर लगाए आरोप, मतदाता सूची पर बोले- एक इंसान कई जगह बना वोटर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story