Sanjay Singh: अगर केजरीवाल दोषी तो पीएम मोदी और शाह भी... संजय सिंह ने होर्डिंग मामले में लगाया आरोप

PM Modi, Amit Shah, Arvind Kejriwal and Sanjay Singh
X
पीएम मोदी, अमित शाह,अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह।
Sanjay Singh on Hoarding Case: राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ होर्डिंग मामले में FIR दर्ज करने के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भाजपा के साथ मीडियाकर्मियों पर भी आरोप लगाया है।

Sanjay Singh on Hoarding Case: बीते दिन दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। उनके खिलाफ सार्वजनिक धन का दुरुपयोग करने के मामले में FIR दर्ज कराने का आदेश दिया गया। बता दें कि ये पूरा मामला साल 2019 में द्वारका में बड़े होर्डिंग लगाने का है। कोर्ट ने इस मामले में अरविंद केजरीवाल के साथ ही पूर्व विधायक गुलाब सिंह और पार्षद नितिका शर्मा को भी आरोपी माना है।

वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि इन सभी के खिलाफ होली के बाद FIR दर्ज हो सकती है। वहीं इस मामले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल गुनहगार हैं, तो पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, प्रवेश वर्मा मनोज तिवारी आदि भी गुनहगार हैं।

क्या है पूरा मामला

संजय सिंह ने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायतकर्ता शिवकुमार सक्सेना ने सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग लगवाने के लिए द्वारका थाने में शिकायत दी। वहां पर उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। इसके बाद वे कोर्ट गए और कोर्ट ने आदेश दिया कि शिकायत पत्र को संज्ञान में लेकर FIR दर्ज की जाए।

ये भी पढ़ें: Delhi Metro Timing: यात्रियों के लिए जरूरी खबर, होली के दिन सुबह ठप रहेगी सेवा, जानें कब चलेगी पहली मेट्रो

संजय सिंह ने मीडियाकर्मियों पर साधा निशाना

मीडियाकर्मियों ने वो पत्र सही से पढ़ा ही नहीं क्योंकि शिकायतकर्ता ने केवल अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा के साथ ही मनोज तिवारी, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, अरविंद केजरीवाल और गुलाब सिंह यादव के खिलाफ शिकायत की थी। लेकिन मीडिया ने इसमें से भाजपा नेताओं के नाम गायब कर दिए।

मीडिया ने पीएम नरेंद्र मोदी , अमित शाह और जेपी नड्डा समेत सभी भाजपा नेताओं का नाम अपनी रिपोर्ट में लिखा ही नहीं। उन्होंने ऐसे दिखाया, जैसे-एफआईआर का आदेश केवल केजरीवाल जी के खिलाफ दिया गया हो। मीडिया संस्थानों ने आम आदमी पार्टी को टार्गेट करके खबर चला दी। उन्होंने मीडिया कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि 'मेरा सभी मीडिया संस्थानों से निवेदन है कि आप लोग आम आदमी पार्टी को टार्गेट करके आधी-अधूरी खबरें न चलाएं।'

ये भी पढ़ें: कौन जिम्मेदार? : दिल्ली में सड़क पर गड्ढे की वजह से बाइक सवार की मौत, DMRC और PWD ने झाड़ा पल्ला

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story