Sanjeev Nasiar: दिल्ली बार काउंसिल के उपाध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद संजीव नासियार ने भाजपा पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के अध्यक्ष संजीव नासियार ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया को हथियार की तरह इस्तेमाल करके उन्हें उपाध्यक्ष पद से हटवाया है।
मैं जांच से नहीं घबराऊंगा- नासियार
संजीव नासियार ने कहा कि 'बीजेपी वालों को ऐसा लगता है कि मैं जांच से घबरा जाऊंगा, लेकिन मैं डरने वालों में से नहीं हूं और मैं डटकर इसका मुकाबला करूंगा। तीस हजारी कोर्ट को एशिया का सबसे पुराना और बड़ा एसोसिएशन माना जाता है। मैं 26 साल वहां का सेक्रेटरी, एडिशनल सेक्रेटरी और प्रेसिडेंट रहा और वकीलों के लिए काम करता रहा।' अब भाजपा के इशारों पर मेरी डिग्री को फर्जी बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में AAP के बार काउंसिल उपाध्यक्ष की डिग्री पर उठे सवाल, CBI करेगी जांच
भाजपा पर लगाए आरोप
उन्होंने अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा कि 'मैं खुद को खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मेरे दोस्तों की कोशिश से दिल्ली इकलौता ऐसा प्रदेश है, जहां वकीलों और उनके परिवारों को पांच लाख रुपए तक का कैशलेस मेडिकल पॉलिसी का बेनिफिट मिलता है, पूरे देश में कहीं भी ऐसी स्कीम नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारों पर मेरे खिलाफ ये कार्रवाई की गई है क्योंकि हाल ही में भाजपा के राज्यसभा सांसद बार काउंसिल आफ इंडिया के चेयरमैन बने हैं।
भाजपा पर लगाया आरोप
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि कल तीस हजारी कोर्ट में दिल्ली बार काउंसिल की तरफ से एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और इसमें मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आ रहे हैं। इस कार्यक्रम को रोकने के लिए भाजपा वालों ने ये चाल चली है। ये कार्यक्रम होकर रहेगा और बारी संख्या में वकील इसा कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
'भाजपा को डर है'
उन्होंने आगे कहा कि ये कार्रवाई संजीव नासियार के खिलाफ नहीं, बल्कि अरविंद केजरीवाल और आतिशी को लेकर की गई है, ताकि उनका कार्यक्रम रद्द किया जा सके। उन्हें डर है कि कहीं आतिशी और अरविंद केजरीवाल वकीलों के लिए कोई बड़ा ऐलान न कर दें, जिससे दिल्ली विधानसभा चुनाव पर असर पड़े।
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले पोस्टर वार: 'केजरीवाल झुकेगा नहीं' पोस्टर चर्चा में, AAP ने पेश किया नया अंदाज