Satta King: IPL मैच में सट्टे से करोड़ों की कमाई, दिल्ली पुलिस ने सरगना को रंगेहाथ पकड़ा; डिवाइस के जरिए खंगाल रही नेटवर्क 

Satta King, IPL cricket betting, Delhi police, Amit Arora arrest
X
Satta King: IPL मैच में सट्टे से करोड़ों की कमाई, दिल्ली पुलिस ने दांव लगाते रंगेहाथ पकड़ा; डिवाइस के जरिए खंगाला जा रहा नेटवर्क।
Satta king: दिल्ली पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाते रोहिणी सेक्टर-1 निवासी अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया है। वह विजय विहार इलाके में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करता था।

Satta king: भारत में आईपीएल क्रिकेट के साथ ऑनलाइन सट्टे का क्रेज भी तेजी से बढ़ रहा है। पढ़े-लिखे और नौकरी पेशा युवा भी इसमें लिप्त हैं। दिल्ली रोहिणी पुलिस ने Indian Premier League (IPL) क्रिकेट मैचों में सट्टेबाजी करने वाली गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आईपीएल सट्टे के सरगना (Satta King) को गिरफ्तार कर लैपटॉप, मोबाइल और एलईडी टीवी सहित अन्य सामग्री जब्त की है।

लैपटॉप, मोबाइल और एलईडी टीवी भी जब्त
दिल्ली पुलिस सट्टेबाजों पर लगाम कसने के लिए ऑपरेशन “पैंथर-क्लॉ” शुरू किया है। 19 अप्रैल 2025 को गुप्त सूचना पर विजय विहार इलाके में दबिश देकर ऑनलाइन सट्टेबाजी में लिप्त अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया है। 42 वर्षीय अमित रोहिणी के सेक्टर-1 का निवासी है। पुलिस ने उससे एक लैपटॉप, सात मोबाइल, एक एलईडी टीवी और एक चार्जर बरामद किया है।

आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा
पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) अमित गोयल ने बताया, अमित अरोड़ा विजय विहार इलाके में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार संचालित करता था। 19 अप्रैल को दिल्ली और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच में भी उसने ऑनलाइन सट्टा लगा रहा था, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

अमित अरोड़ा की क्राइम हिस्ट्री
पुलिस उपायुक्त अमित गोयल के मुताबिक, अमित अरोड़ा का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला, लेकिन ऑनलाइन सट्टेबाजी के जरिए वह लंबे समय से अवैध कमाई कर रहा है। जब्त किए गए डिवाइस और उपकरणों की जांच कराई जा रही है। ताकि, सट्टेबाजी के नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।

यह भी पढ़ें: कौन है IPL सट्टे का सिंडिकेट? मुरादाबाद पुलिस के सामने सटोरिया ने उगला बड़ा राज

जुआ एक्ट के तहत एफआईआर
एसीपी ईश्वर सिंह और इंस्पेक्टर अमित दहिया के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में सब-इंस्पेक्टर विजय कुमार, राजीव कुमार, हेड कांस्टेबल राजेंद्र, आनंद, दीपक, नवीन, कांस्टेबल सुमित और सलेश का अहम योगदान है। विजय विहार थाने में जुआ अधिनियम की धारा 3, 4 और 9 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

(Disclaimer: देश में सट्टेबाजी गैर-कानूनी है। यह आर्थिक जोखिमों के आधीन है। इसमें लत लगना स्वाभाविक है। हरिभूमि डिजिटल किसी भी प्रकार की सट्टेबाजी और हार-जीत के दावों को प्रमोट नहीं करता है)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story