Logo

दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ रिजल्ट को लेकर भी तमाम तरह की भविष्यवाणियां सामने आ रही हैं। खासकर, सट्टा बाजार भी इस मौके को भुनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यही कारण है कि दिल्ली चुनाव को लेकर फलोदी सट्टा बाजार ने अपने समीकरण बदलने के बाद प्रत्याशियों के भाव भी तय कर दिए हैं। खास बात है कि सट्टा किंग ने अपने समीकरणों के अनुरूप भाजपा और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों पर कम भाव लगाए हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत पर ज्यादा मुनाफा दिखाया है। तो चलिये बताते हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों पर सट्टा किंग ने कितना दाम फिक्स किया है।

अमानतुल्लाह खान पर कम पैसा लगा, मतलब जीतेंगे
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान इन दिनों अपने बेटे की बाइक के चालान को लेकर सुर्खियों में बने हैं। दरअसल, अमानतुल्लाह के बेटे मोहम्मद अनस को मोडिफाइड सलेंडर वाली बाइक के साथ पकड़ा था। लेकिन चालान से बचने के लिए पुलिस को यह कहकर दबाव में डालने का प्रयास किया कि मैं विधायक का बेटा हूं... मोडिफाइल सिलेंडर लगा तो क्या? इसके बाद वो अपने पिता को कॉल कर पुलिस को तानाशाह कहता नजर आता है। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली और 20 हजार रुपये का भी चालान काट दिया।

खास बात है कि अपने बेटे की करतूत पर शर्मिंदा होने के बावजूद एक रिपोर्टर पर भड़क गए कि अगर यहां से नहीं भागा तो पिटाई हो जाएगी। सबको लग रहा होगा कि जनता इस व्यवहार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी, लेकिन सट्टा किंग ऐसा नहीं मानता है। मीडिया रिपोर्ट्स में सट्टा बाजार के कारोबारियों के हवाले से बताया गया है कि अमानतुल्लाह की ओखला विधानसभा सीट पर 14 से 19 पैसे का रेट फिक्स किया है। इस सीट पर बीजेपी से मनीष चौधरी और कांग्रेस से अरीबा खान चुनावी मैदान में हैं।

ये भी पढ़ें: 'आप' गुंडों की पार्टी... कपिल मिश्रा ने अमानतुल्लाह का जिक्र कर केजरीवाल को घेरा, बोले- कांग्रेस बीमार

सट्टा किंग को लग रहा मनीष सिसोदिया हारेंगे
दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री और अरविंद केजरीवाल के करीबी साथी मनीष सिसोदिया को जंगपुरा विधानसभा सीट से उतारा गया है। बीजेपी की ओर से तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस की ओर से फरहाद सूरी प्रत्याशी हैं। सट्टा किंग ने इस सीट पर 55 से 70 पैसे का भाव फिक्स किया है। सट्टा किंग की भविष्यवाणी पर भरोसा करें तो यह सीट बीजेपी आसानी से जीत लेगी। अगर मुकाबले वाली बात होती तो इस सीट पर भाव 40 पैसे तक ही सीमित रहता।

केजरीवाल के मुकाबले आतिशी आसानी से जीतेगी
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी की जीत को लेकर सियासी घमासान चल रहा है। आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से, जबकि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी हैं। सट्टा किंग ने कालकाजी सीट पर जीत का दावा कर 25 से 33 पैसे का भाव तय किया है।

नई दिल्ली की बात करें तो अरविंद केजरीवाल के जीतने की संभावना बता दी है, लेकिन दांव राशि 35 से 45 पैसे फिक्स की है। इसका मतलब यह है कि अगर केजरीवाल हार गए तो सट्टा किंग को ज्यादा नुकसान न हो। चलते चलते बता दें कि आतिशी के खिलाफ बीजेपी से रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस से अल्का लांबा चुनावी मैदान में हैं। नई दिल्ली सीट की बात करें तो केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी से प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित चुनाव लड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट 3 जारी, अमित शाह ने केजरीवाल पर बोला हमला

सोमनाथ भारती और ओझा झा की सीट पर कितना भाव
सट्टा किंग ने मालवीय नगर विधानसभा सीट पर 40 से 50 पैसे और पटपड़गंज विधानसभा सीट पर 37 से 47 पैसे का दांव फिक्स किया है। मालवीय नगर से सोमनाथ भारती आम आदमी पार्टी से, सतीश उपाध्याय भाजपा से और जीतेंद्र कुमार कोचर कांग्रेस से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसी प्रकार पटपड़गंज सीट से अवध ओझा आप की ओर से, रविंद्र सिंह नेगी भाजपा की ओर से और अनिल चौधरी कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में फलोदी सट्टा बाजार के जानकारों के हवाले से बताया गया है कि यह दोनों सीटें भी आम आदमी पार्टी के खाते में जाएगी। बहरहाल, सट्टा किंग भले ही आप को विजेता के रूप में दिखा रही है, लेकिन सीटों पर जिस तरह से भाव लगाया गया है, उसके मद्देनजर यह नहीं कहा जा सकता कि सट्टा बाजार के अनुरूप ही रिजल्ट आए। चूंकि दिल्ली चुनाव का परिणाम 8 फरवरी को आएगा, तभी पत चल पाएगा कि सट्टा किंग की भविष्यवाणी सच साबित होती या गलत।

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य सट्टा बाजार को प्रमोट करना नहीं है। भारत में सट्टा खेलना गैरकानूनी है। सट्टा बाजार में पैसा लगाकर आप वित्तीय जोखिमों में फंस सकते हैं। ऐसे में अपील है कि सट्टा किंग की भविष्यवाणियों पर भरोसा करने की बजाए अपने विवेक का इस्तेमाल करना चाहिए और किसी भी लालच में फंसने से बचना चाहिए।