Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा पर हमलावर हो गए हैं। 'आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने मंत्री से इस्तीफे की मांग भी कर दी है। बता दें कि दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ 2020 में हुए दिल्ली दंगों के मामले में जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें उनके ऊपर दंगा भड़काने का आरोप लगाया गया है।
कोर्ट के इस आदेश के बाद आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। सौरभ भारद्वाज ने कपिल मिश्रा को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करते हुए उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहा है।
दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
'आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने कपिल मिश्रा के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर कहा कि साल 2020 में दिल्ली दंगों में सभी ने देखा है कि किस कपिल मिश्रा ने दंगे भड़काए और विवादित बयान दिए। उन्होंने कहा कि यह किसी से छुपा नहीं है और उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि 5 साल होने के बाद अभी तक कपिल मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है।
अब कोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जा रहा है। यह दिल्ली पुलिस के लिए शर्म की बात है। आप नेता ने कहा कि कपिल मिश्रा को मंत्री पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है, उन्हें तुरंत मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए।
'आप' प्रवक्ता ने भी उठाए सवाल
इसके अलावा 'आप' नेता प्रियंका कक्कड़ ने इस मामले पर कहा दिल्ली दंगों को भड़काने के लिए दोषी पाए जाने के बावजूद बीजेपी ने उनको बचाने के लिए बहुत प्रयास किए। उन्होंने कहा कि बीजेपी की अनगिनत कोशिशों के बाद कोर्ट ने पाया कि कपिल मिश्रा दंगों के दौरान मौजूद थे। ऐसे में उनके खिलाफ आगे की जांच होनी चाहिए।
'आप' प्रवक्ता ने बीजेपी से सवाल करते हुए कहा कि क्या सीएम रेखा गुप्ता अपने कैबिनेट में ऐसे व्यक्ति को रखना चाहेंगी। साथ ही उन्होंने सवाल किया कि कपिल मिश्रा मंत्री बनने के लायक हैं। उन्होंने कहा कि 2020 में हुए दिल्ली दंगों के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ऐसे में पुलिस को जल्द से जल्द कपिल मिश्रा को गिरफ्तार करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: मंत्री कपिल मिश्रा को झटका: राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिए जांच के आदेश, दिल्ली दंगे से जुड़ा है मामला