आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति के दुरुपयोग करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया। इस पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने अरविंद केजरीवाल का बचाव करते हुए बीजेपी पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव के दौरान दीवारों पर पोस्टर लगना आम बात है। यह तमाम नेता करते हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस ने भारी दबाव के चलते केवल केजरीवाल के खिलाफ ही केस दर्ज किया है।
उन्होंने कहा कि यह बात साबित करती है कि भारत में कानून का किस तरह से मजाक बना हुआ है। आज भी आप पूरी दिल्ली घूमकर देख लीजिए, हर जगह आज भी दीवारों पर पोस्टर और होर्डिंग्स देख सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तो सार्वजनिक संपत्ति पर बीजेपी का चिह्न तक पेंट किया है, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। इसके अलावा पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह के खिलाफ भी शिकायत की गई, लेकिन सिर्फ केजरीवाल के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से अवैध है।
ये भी पढ़ें: केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें: दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एक और FIR, 18 अप्रैल को कोर्ट में सुनवाई
भाजपा सांसद खंडेलवाल ने किया पलटवार
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईपर दर्ज होने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पिछले एक दशक से अपनी मजी से काम करती रही। पिछले दस सालों से दिल्ली को लूटते रहे। एजेंसियां मामले की जांच कर जो भी आरोपी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि गलत करने वाला सजा से बच नहीं सकता। आप जनता को भले ही गुमराह करें, लेकिन आखिरकार सच सामने आ ही जाता है।