Logo
Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने विजेंद्र गुप्ता के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। विजेंद्र गुप्ता पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक महिला को लात मारा है।

Delhi Politics: दिल्ली में बस मार्शलों का मुद्दा गरमाता जा रहा है। बीते कई दिनों से आम आदमी पार्टी और दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना में तकरार देखने को मिल रहा है। दोनों एक दूसरी पर आरोप लगा रहे हैं कि बस मार्शलों की नौकरी उसने रोक कर रखी है। कल सीएम हाउस में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब आप के कई नेता विजेंद्र गुप्ता से एलजी से मिलवाले का रिक्वेस्ट करने लगे। लेकिन आप के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विजेंद्र गुप्ता पर आरोप लगाए हैं कि इस दौरान उन्होंने एक महिला को लात से मारा।

'उनका मेडिकल कराया जाए'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरभ भारद्वाज ने सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपने कुछ विधायक साथियों के साथ कल एलजी हाउस के बाहर मारपीट की गई है। उन्होंने कहा कल के वीडियो में आपने देखा होगा कि 2 महिला मार्शल जिनमें से एक पंकजा है, उन्होंने बताया कि विजेंद्र गुप्ता ने उन्हें लात मारी। इसके अलावा दूसरी महिला का नाम जुबैदा है, जिसे एक पुलिसकर्मी ने मारा। मैंने वहां उपस्थित एक पुलिस अधिकारी से उनका मेडिकल कराने के लिए कहा, इसके बाद हमें हिरासत में ले लिया गया था। उनके साथ क्या हुआ हमें कुछ नहीं पता।

'पैर पकड़ी तो लात मार दिया'

भारद्वाज ने कहा कि जिन महिला मार्शल ने कैमरे पर विजेंद्र गुप्ता के लात मारने की बात कही, वह गायब हो गई है। मुझे डर है कि कुछ अनहोनी न हो गया हो। मैंने पहले तो इस मामले में मौखिक शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन बाद में लिखित में शिकायत दी है, ताकि मामला गायब न हो जाए। भारद्वाज ने कहा कि यह वही लड़की है, जिन्होंने विजेंद्र गुप्ता के पैर पकड़े थे, लेकिन उन्हें लात मारकर भगा दिया गया। विजेंद्र गुप्ता पुलिस की मदद से इन बेचारों को परेशान कर रहे हैं। दूसरी ओर बीजेपी ने भी सौरभ भारद्वाज समेत कई आप विधायकों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।

ये भी पढ़ें:- 'जनता की अदालत' में गरजे केजरीवाल: सुनीता केजरीवाल को सीएम नहीं बनाने का कारण बताया, देखें पूर्व सीएम का पूरा भाषण

5379487