Discount on Liquor in UP: नोएडा में शराब के ठेकों पर स्टॉक खाली कराने के लिए बड़े ऑफर के साथ ही एक बोतल पर दूसरी बोतल फ्री दी जा रही है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी सरकार पर को निशाना बना रही है। आतिशी और संजय ने इसको लेकर योगी सरकार पर तंज कसा है। वहीं, अब 'आप' ने इस मामले में हिंदू-मुसलमान का एंगल निकाल दिया है।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को शराब के ऑफर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह ऑफर रमजान के महीने में ही दिया गया है, जिस समय मुसलमान शराब को हाथ नहीं लगाते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हिंदुओं को शराबी बनाया जा रहा है।
यूपी के हिंदुओं को शराबी बना रही सरकार
बुधवार को सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि यूपी की कई अलग-अलग जगहों से एक शराब की बोतल पर दूसरी बोतल फ्री के वीडियो सामने आ रहे हैं। इसका ऑफर लेने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हिंदुओं को शराबी बनाने का काम किया जा रहा है, इसलिए यह ऑफर रमजान के महीने में शुरू किया गया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ठेके के बाहर लाइन में खड़े सभी लोग हिंदू हैं। उन्होंने दावा किया कि यूपी में दिन रात हिंदुओं को शराबी बनाने के लिए काम हो रहा है।
'योगी सरकार के हिसाब से दुकानों पर बुलडोजर चलना चाहिए'
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि जिस तरह यूपी में शराब की फ्री बोतल दी जा रही हैं। ऐसे में योगी सरकार के हिसाब से अब तक इन दुकानों पर बुलडोजर चल जाना चाहिए। उन्होंने योगी सरकार से सवाल किया कि इन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। सौरभ भारद्वाज ने योगी सरकार से सवाल किया कि क्या उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में सलाह ली है। साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार इस पॉलिसी को तुरंत रोके, जिसमें लोगों को शराबी बनाया जा रहा है।
बता दें कि हाल ही में ई-लॉटरी से दुकानों का आवंटन किया गया था। इसमें बहुत से पुरानी शराब की दुकानें हैं, जिनके संचालकों को नई दुकान नहीं मिल पाई। ऐसे में इन पुरानी दुकानें में 31 मार्च तक पुराना स्टॉक खत्म करना जरूरी है, जिसके चलते बड़े ऑफर दिए जा रहे हैं। इस वजह से शराब की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है।
ये भी पढ़ें: नोएडा में शराब की दुकानों पर लगी कतारें: एक पर एक बोतल फ्री का ऑफर, आतिशी और संजय सिंह ने साधा निशाना