दिल्ली चुनाव 2025: केजरीवाल पर हमले को लेकर AAP का नया दांव? सौरभ भारद्वाज बोले- जिंदा जलाने की थी कोशिश

Saurabh Bhardwaj
X
सौरभ भारद्वाज।
अरविंद केजरीवाल पर 30 नवंबर को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में हमला हुआ था। AAP के मिनिस्टर सौरभ भारद्वाज ने इसे पूर्व मुख्यमंत्री को 'जिंदा जलाने का प्रयास' बताया।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: दिल्ली में 2025 के विधानसभा चुनाव भले ही फरवरी में हों, लेकिन राजनीतिक माहौल अभी से गरमा गया है। चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सियासी जंग तेज हो चुकी है। दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज के हालिया पोस्ट ने इस संघर्ष को और हवा दे दी है। भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'दिल्ली की राजनीति में कल होगा बड़ा धमाका। क्या आप तैयार हैं?' इस बयान ने राजनीतिक हलकों में कयासों को जन्म दिया है।

क्या है सौरभ भारद्वाज के पोस्ट का मतलब?

सौरभ भारद्वाज के इस पोस्ट के बाद राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह AAP के किसी बड़े कदम का संकेत हो सकता है। जैसे कि क्या अब AAP BJP पर नए हमले की तैयारी में है? या फिर कोई बड़ा नेता पार्टी में शामिल होने वाला है? इन सवालों के जवाब आज को मिलने की संभावना है।

केजरीवाल पर हमले से जुड़ा क्या है मामला?

दरअसल, 30 नवंबर को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में अरविंद केजरीवाल पर हमले का मामला भी चर्चा में है। आप नेताओं ने इसे केजरीवाल को 'जिंदा जलाने की कोशिश' करार दिया। सौरभ भारद्वाज ने इस घटना को बीजेपी की 'बौखलाहट' बताया और कहा कि पार्टी हार का सामना करने के डर से ऐसे हथकंडे अपना रही है।

BJP की 'परिवर्तन यात्रा' पर AAP का हमला

रविवार को अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी की 'परिवर्तन यात्रा' को लेकर निशाना साधा। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या बीजेपी ने अपने 20 राज्यों में कोई बड़ा सुधार किया? आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने पूछा, 'क्या बीजेपी ने कहीं मुफ्त बिजली, पानी या शिक्षा दी? क्या दिल्ली में कानून व्यवस्था को सुधारने का प्रयास किया?'

BJP का पलटवार: AAP की विफलताओं को करेंगे उजागर

इसी के साथ ही बीजेपी ने आप सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए 'परिवर्तन यात्रा' शुरू करने का ऐलान किया है। जबकि, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि इस यात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की 'नाकामियों' को जनता के सामने लाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल पर फिर हुआ हमला: पदयात्रा के दौरान युवक ने फेंका स्प्रिट, AAP ने लगाया जिंदा जलाने का आरोप

आप विधायक की गिरफ्तारी से बढ़ा विवाद

AAP विधायक नरेश बाल्यान की जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तारी ने भी सियासी तकरार को बढ़ा दिया है। आप ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया, जबकि बीजेपी ने इसे कानून व्यवस्था की जीत बताया।

इसे भी पढ़ें: दो राज्यों की Z प्लस सुरक्षा में किसी ने पानी फेंका तो...' स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल को लेकर दिया बड़ा बयान

दिल्ली की राजनीति में 'धमाका' किस ओर इशारा करता है?

सौरभ भारद्वाज का पोस्ट राजनीतिक माहौल को और गर्मा चुका है। क्या यह किसी नई योजना का हिस्सा है? या फिर AAP कोई बड़ा खुलासा करने वाली है? आज यानी सोमवार को AAP के इस कदम पर सबकी नजरें टिकी रहने वाली हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story