Saurabh Bhardwaj: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार को 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है। चुनावों की तैयारियों के बीच ऐसी खबरें आ रही थी कि आप सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj Share picture With Arvind Kejriwal) पार्टी छोड़ सकते हैं। हालांकि, उन्होंने इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है और अरविंद केजरीवाल के साथ फोटो शेयर की है।
दरअसल, पार्टी छोड़ने की अफवाहों के बीच सौरभ भारद्वाज ने अपने एक्स अकाउंट पर रात 12 बजकर 29 मिनट यानी की आधी रात को एक ट्वीट किया है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। हालांकि, उन्होंने इसके कैप्शन में कुछ नहीं लिखा है। केवल, एक हार्ट वाली इमोजी पोस्ट की है। जिसके बाद से उनकी पार्टी छोड़ने की अफवाहों पर विराम लग गया है।
इसके अलावा उन्होंने अपने एक्स अकाउंट की प्रोफाइल पर अभी भी अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की फोटो लगाई हुई है। जिससे साफ है कि वह पार्टी नहीं छोड़ने वाले है। बल्कि, अरविंद केजरीवाल के साथ हैं और आगामी चुनावों को जीतने के लिए रणनीति तैयार करने में लगे हुए हैं।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) November 21, 2024
आप ने जारी की 11 उम्मीदवार की लिस्ट
बता दें कि हाल ही में आप सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी को अलविदा कह दिया है और उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है। लेकिन, इसके कुछ दिन बाद ही आम आदमी पार्टी ने आगामी चुनावों को लेकर 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिससे आप ने ये संदेश देने की कोशिश की है कि किसी के पार्टी छोड़कर जाने से आम आदमी पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है और पार्टी का पूरा फोकस आगामी विधानसभा चुनावों पर है।
वहीं अरविंद केजरीवाल का दावा है कि पार्टी इस बार भी विधानसभा का चुनाव जीतेगी और जनता उनके साथ न्याय करेगी। इसके अलावा अरविंद केजरील ने कार्यकर्ताओं सम्मेलन में कहा था कि टिकट उन्हीं नेताओं को दिया जाएगा, जिन्होंने अपने क्षेत्रों में काम किया है और जिनकी जनता के बीच छवि सकारात्मक है।