Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा, बेकाबू होकर पेड़ से टकराई स्कूल बस, कई बच्चे घायल

School Bus Accident In Greater Noida
X
ग्रेटर नोएडा में स्कूल बस हादसा।
School Bus Accident: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गुरुवार सुबह एक स्कूल बस बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में बस सवार बच्चों में से कई घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

School Bus Accident: गुरुवार सुबह करीब 8 बजे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक स्कूल बस के साथ हादसा हो गया। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में गाजियाबाद के एक स्कूल की बस बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई, जिसके बाद सड़क किनारे एक पेड़ से जाकर टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार 4 से 5 बच्चों को थोड़ी चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय बसे में 15 से ज्यादा बच्चे सवार थे।

हादसे से बच्चों में मची चीख पुकार
यह हादसा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में डी मार्ट से चार मूर्ति की तरफ जाने वाले रोड पर हुआ, जहां से गाजियाबाद के ब्लूम पब्लिक स्कूल की बस जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस की स्पीड काफी ज्यादा थी, जिसके चलते ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया और डिवाइडर से टकराने के बाद बस बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। इससे बस में सवार बच्चों में हड़कंप मच गया और सभी चिल्लाने लगे।

इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद बिसरख कोतवाली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दूसरी बस बुलाकर बच्चों को स्कूल भेज दिया। वहीं, हादसे में घायल बच्चों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया।

हादसे की जांच में जुटी पुलिस
हादसे में बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को साइड किया, जिससे ट्रैफिक की समस्या न हो। इसके अलावा बच्चों के अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन को भी सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस हादसे के पीछे की सही वजह जानने की कोशिश कर रही है। इसको लेकर बस ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें: School Bus Accident: गुरुग्राम में टेंपों से टक्कर के बाद पलटी स्कूल बस, बच्चों में मची चीख-पुकार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story