Delhi Crime: राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के कंट्रोल रूम में तैनात एक पुलिस वाले से जनकपुरी इलाके में स्कूटी सवार कपल ने उनका फोन झपट लिया। पीड़ित की पहचान अशोक कुमार मीणा के रूप में हुई है। पुलिसकर्मी की शिकायत के आधार पर जनकपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने में लग गई है।
पुलिसकर्मी से ही झपटा फोन
जनकपुरी थाने में दी गई शिकायत में पीड़ित अशोक ने कहा कि वह परिवार के साथ सागरपुर इलाके में रहते हैं। वह दिल्ली पुलिस में ही सेवाएं दे रहें हैं और उनकी तैनाती साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के कंट्रोल रूम में है। पीड़ित के मुताबिक, 28 जनवरी की सुबह 11 बजे वह डाबड़ी जाने के लिए डेसू कॉलोनी बस स्टैंड के पास पहुंचे थे। इसी बीच उनके फोन पर किसी जानकार का कॉल आ गया था। उन्होंने फोन उठाकर बातचीत करना शुरू कर दिया था।
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: अवैध संबंध के शक में युवक ने की प्रेमिका की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामला किया दर्ज
इसी दौरान काली माता मंदिर की तरफ से स्कूटी पर सवार एक युवती और उसका पार्टनर उनके पास आए। उन्होंने कहा कि स्कूटी को युवती चला रही थी और युवक पीछे की सीट पर बैठा हुआ था। युवक ने उनके हाथ से फोन झपट लिया। उन्होंने थोड़ी दूर तक दौड़कर उनका पीछे करने की भी कोशिश की थी। हालांकि, वह उनकी पहुंच से बहुत दूर जा चुके थे। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत जनकपुरी थाने में दी। पुलिस ने कहा कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दिल्ली में मोबाइल छीनने की घटनाएं आम हो गईं हैं। लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं। वहीं, कुछ समय पहले बीजेपी नेता और पूर्व सांसद विजय गोयल का जामा मस्जिद के पास एक बदमाश ने फोन छीन लिया था। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए 100 से भी ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाल लिया था और फोन छीनने वाले को 24 घंटे में अरेस्ट कर लिया था।