Logo
Delhi Crime: दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में एक व्यक्ति ने पत्नी पर हमला करने के बाद खुद की जान ले ली। इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Delhi Crime: दिल्ली के मौर्या एनक्लेव थाना इलाके से पति-पत्नी के बीच विवाद से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे। दिल्ली के मौर्या एनक्लेव का रहने वाला अंताब बेरोजगारी के कारण कुछ समय से परेशान था। वह अपने परिवार को लेकर गांव वापस जाना चाहता था, लेकिन अंताब की पत्नी ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया। इस बात से नाराज अंताब ने खुदकुशी कर ली।

पत्नी पर जानलेवा हमला

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 27 साल के अंताब के रूप में हुई है। अंताब सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। वह अपनी पत्नी सीमा चार बच्चों के साथ पीतमपुरा के जीपी ब्लॉक स्थित ए-10 में रहता था। बीते कुछ दिनों से अंताब बेरोजगार चल रहा था। अंताब की आर्थिक स्थित भी अच्छी नहीं चल रही थी। इस बात को लेकर अक्सर दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़े होते रहते थे। अपनी आर्थिक स्थिति से परेशान अंताब गांव वापस जाना चाहता था, लेकिन अंताब की पत्नी अक्सर बच्चों की पढ़ाई का हवाला देकर उसे गांव जाने से मना कर देती थी। पत्नी के इनकार करने से अंताब ने खुद पर आपा खो दिया और गुस्से में आकर सीमा (पत्नी) पर जानलेवा हमला कर दिया।

पड़ोसी पर भी चाकू से हमला

घटना से पहले भी रविवार शाम को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था,अंताब जब अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर रहा था तो उस समय चीख सुनकर पड़ोसी राजन बीच बचाव करने पहुंच गया। लेकिन अंताब ने अपने पड़ोसी पर भी चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद अंताब ने खुद ही चाकू से अपना गला रेत दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने खून से लथपथ तीनों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। डॉक्टरों ने अंताब को मृत घोषित कर दिया। सीमा की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि मामूली रूप से घायल पड़ोसी राजन को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Also Read: हरियाणा में पंजाब की युवती से सामूहिक दुष्कर्म, अनजान युवकों से लिफ्ट लेना पड़ा भारी, चार आरोपियों ने मिलकर की दरिंदगी

सीसीटीवी को जाएगा खंगाला

हालांकि, पुलिस ने अंताब के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद अंताब का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है। 

घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। इस मामले में पुलिस सीमा के पड़ोसियों और बच्चों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से मामले की छानबीन की जा रही है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

5379487