Shahadara Double Murder Case: दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अक्सर अपने दिए गए बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एक बार फिर वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी और उनके नेता सौरभ भारद्वाज पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस आपराधिक मामलों को 24 से 96 घंटों के अंदर सुलझाने में सक्षम है लेकिन कुछ राजनीतिक नेता और खासकर आप नेता सौरभ भारद्वाज जान बूझकर पुलिस के मनोबल को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भड़के सचदेवा

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि हाल ही में दिल्ली में कुछ ऐसे अपराध हुए हैं, जो नए हैं, इनमें कई पीड़ितों का क्रिमिनल बैकग्राउंड रहा है। इसके अलावा कुछ ऐसे मामले थे, जिनमें शामिल आरोपी पहली बार क्राइम कर रहे थे। इस दौरान सचदेवा ने हाल ही में हुए डबल मर्डर केस का जिक्र करते हुए कहा कि शाहदरा में हाल ही में हुए मर्डर केस वाले आरोपी पर पहले से ही 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। अब अपने ही परिचित चाचा-भतीजे की हत्या कर दी। पीड़ित के परिचित ने ही 70 हजार रुपयों के लिए डबल मर्डर कर दिया। दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि दिल्ली के शाहदरा इलाके में दिवाली वाले दिन एक डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों के जहन में दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चिंता देखने को मिली। हालांकि इस मामले पर आम आदमी पार्टी और भाजपा भी आमने-सामने आ गए। कल शाम आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को इन हालातों का जिम्मेदार बताते हुए कहा कि इन लोगों से दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभाली जा रही है।

आज इसी बात पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सौरभ तर्कहीन बयानबाजी कर रहे हैं। राजनीतिक स्वार्थ के लिए ऐसा करना ठीक नहीं है। उन्होंने सौरभ भारद्वाज को सलाह दी कि तर्कहीन राजनीति छोड़कर दिल्ली के विकास पर ध्यान देना चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर...