Shaheen Bagh Fire: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में भीषण आग लगी है। आग की सूचना पाते ही मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं। जानकारी के अनुसार, शाहीन बाग में एक रेस्टोरेंट में आग लगी है। आग इतनी भीषण है कि रेस्टोरेंट की पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है।
शाहीन बाग में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के शाहीन बाग के चालीस फुटा रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट में आग लगी है। दमकल की पांच गाड़ियां आग को बुझाने में जुटी हैं। दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
#WATCH दिल्ली: शाहीन बाग इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
आग सबसे पहले बिजली के तारों में लगी जिसके बाद यह रेस्टोरेंट तक फैल गई। मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है: अग्निशामक सेवा, दिल्ली
(सोर्स: फायर… pic.twitter.com/xBDoBVmoyy
दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, आज शनिवार शाम को 5.44 बजे शाहीन बाग में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया कि शाहीन बाग के 40 फुटा रोड पर एक रेस्टोरेंट के बाहर बिजली के तारों में आग लग गई। सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंची, लेकिन तब तक आग रेस्टोरेंट में फैल गई थी। आग बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को लगाया गया।
शाहीन बाग में 2 घंटे के बाद आग पाया काबू
शाहीन बाग में रेस्टोरेंट के बाहर बिजली के खंभे पर शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी फिर और आग रेस्टोरेंट में फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि इससे कई रेस्टोरेंट को भी भारी नुकसान हुआ। कई रेस्टोरेंट भी आग की चपेट में आ गए। दमकल की कुल 12 गाड़ियों की मदद से आग काबू पाया गया, जिसमें तकरीबन 2 घंटे लग गए। किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई है, लेकिन आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।