Shivraj letter to Delhi CM Atishi: दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं और सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपनी रणनीतियों में जुटे हुए हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, वहीं भाजपा अपनी प्रत्याशी सूची पर मंथन कर रही है। भाजपा को चुनाव में सहायता के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने एक रणनीति बनाई है, जिसके तहत संघ के 100 स्वयंसेवक भाजपा के लिए जमीन तैयार करेंगे।
शिवराज ने आतिशी को पत्र लिखकर उठाए गंभीर सवाल
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की सरकार को किसान हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली की सीएम आतिशी को पत्र लिखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया और किसानों को महंगी बिजली दी जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में किसानों को किसान का दर्जा भी नहीं दिया गया है।
भाजपा और कांग्रेस का घमासान
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की घोषणाओं, खासकर महिला सम्मान और किसानों के मुद्दों पर भाजपा और कांग्रेस ने तीखे हमले किए हैं। दोनों दलों ने केजरीवाल की घोषणाओं को चुनावी स्टंट करार देते हुए आरोप लगाया है कि वे केवल झूठे वादे कर रहे हैं।
आतिशी का जवाब: भाजपा को जिम्मेदारी से काम करना चाहिए
दिल्ली सरकार की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने शिवराज सिंह चौहान के पत्र का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा को देशभर में किसानों की समस्याओं को लेकर जिम्मेदारी से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
ये भी पढ़ें: वीरेंद्र सचदेवा ने संजय सिंह पर लगाए आरोप, मतदाता सूची पर बोले- एक इंसान कई जगह बना वोटर
#WATCH | Delhi | AAP spokesperson Priyanka Kakkar says, "We haven't expected this from Shivraj Singh Chouhan. The farmers are facing issues in the country - PM Modi had promised that farmer's income would be doubled, but nothing has happened... BJP should act responsibly and they… https://t.co/OtxxOf0tjg pic.twitter.com/Mci8otAo8X
— ANI (@ANI) January 2, 2025
भाजपा सांसद की चुनौती: आतिशी को पेश करने का कहा सबूत
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली सीएम आतिशी द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा बताते हुए चुनौती दी है कि वह अपने दावों का ठोस सबूत पेश करें। दिल्ली विधानसभा चुनावों में आरोप-प्रत्यारोप का यह दौर तेज हो चुका है, और अब तक की घटनाओं से स्पष्ट है कि यह चुनावी मुकाबला रोचक और तीव्र होने वाला है।
ये भी पढ़ें: संजय सिंह ने मनोज तिवारी और अमित मालवीय को भेजा मानहानि का नोटिस, वीरेंद्र सचदेवा ने किया तीखा पलटवार