Delhi Firing: दिल्ली में बदमाशों का आतंक एक बार फिर बढ़ गया है। बाहरी दिल्ली के नांगलोई में तीन स्कूटी सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। वहीं अलीपुर में डीलर के कार्यालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर सामने आ रही है। हालांकि इन दोनों वारदातों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। वहीं सूत्रों का कहना है कि बदमाशों ने पर्ची पर गोगी गिरोह के गैंगस्टर अंकेश लाकड़ा का नाम लिखकर वारदात पर फेंकी है और 10 करोड़ की रंगदारी भी मांगी है। हालांकि इस बात को पुलिस ने खारिज कर दिया है।
नांगलोई की वारदात में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गोलीबारी करने वाले शूटरों ने मौके पर एक पर्ची छोड़ी जिसमें गैंगस्टर अंकेश लाकड़ा का नाम लिखा हुआ था। अंकेश लाकड़ा गोगी गिरोह का गैंगस्टर है, जो अभी जेल में बंद है और मुंडका का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बदमाशों ने पीड़ित से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। हालांकि पुलिस ने आधिकारिक रूप से इस बात को खारिज कर दिया है।
नांगलोई में कार्यालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग
पुलिस का कहना है कि उन्हें दोपहर लगभग 1.30 बजे नांगलोई की लक्ष्य प्लाईवुड के कार्यालय पर बदमाशों के गोलीबारी करने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस, स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों को पकड़ने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। बदमाशों ने फर्नीचर शॉप पर लगभग 10 राउंड फायर की। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
अलीपुर में प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर फायरिंग
दिल्ली के अलीपुर के बुढपुर में गोयल प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। हालांकि, यहां पर बदमाशों ने कोई पर्ची नहीं छोड़ी है और न ही रंगदारी के लिए कोई फोन आया है। दोपहर लगभग तीन बजे पुलिस को इस बात की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से बात की।
पीड़ित ने बताया कि वो कार्यालय के पीछे वाले कमरे में अपने दोस्तों के साथ बैठा था। तभी अचानक बाहरी कमरे में गोली चलने की आवाजें आने लगीं। जब वो बाहर निकला, तो देखा कि तीन स्कूटी सवार बदमाश भाग रहे हैं। इस मामले में पीड़ित ने अपनी हत्या की कोशिश की आशंका जताई है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कुछ सबूत इकट्ठे किए हैं। पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी ने प्रॉपर्टी डीलर को मारने की फिरौती दी है।
कौन है अंकेश लाकड़ा
बता दें कि बदमाशों ने जो पर्ची छोड़ी है, उस पर गोगी गिरोह के गैंगस्टर अंकेश लाकड़ा का नाम लिखा हुआ है। अंकेश लाकड़ा जेल में है और वो मुंडका का रहने वाला है। पहले गोगी गिरोह और लॉरेंस बिश्नोई एक साथ ही थे। बाद में वो दो गुटों में बंट गए। वर्तमान समय में लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह में जितेंद्र गोगी, काला जठेड़ी, सुबे गुर्जर व आनंदपाल गिरोह शामिल हैं। जितेंद्र गोगी का गिरोह बाहरी दिल्ली में सक्रिय है और आए दिन रंगदारी के मामलों में इस गिरोह का नाम आता रहता है।
हाल ही में नांगलोई, महिपालपुर और नारायणा समेत चार जगहों पर फायरिंग करके रंगदारी मांगने की खबर सामने आई थी। जितेंद्र गोगी को रोहिणी कोर्ट में मार दिया गया था। इसके बाद दीपक बॉक्सर ने नोगी गैंग की कमान संभाली। इस समय योगेश टुंडा गोगी गिरोह को चलाता है, जो अभी तिहाड़ जेल में बंद है। तिहाड़ जेल में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर टिल्लू ताजपुरिया को पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में दो युवकों पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, अस्पताल में तोड़ा दम, चार आरोपी हिरासत में