जुमे की नमाज के बीच हंगामा: AAP उम्मीदवार इमरान हुसैन के विरोध में हुई नारेबाजी, लोग बोले- काम नहीं किया तो आपको वोट नहीं देंगे

Ballimaran Assembly Seat: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है। हालांकि कुछ सीटों पर आम आदमी पार्टी के लिए कांग्रेस भी एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है। इसमें दिल्ली की बल्लीमारान सीट शामिल है। ये मुस्लिम बहुल इलाका है। जहां पर पांच बार जीतने वाले कांग्रेस उम्मीदवार हारुन यूसुफ और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इमरान हुसैन के बीच कांटे की टक्कर है। हालांकि, भाजपा ने यहां से एक हिंदू नेता को चुनावी मैदान में उतारा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
बल्लीमारान : जुमे की नमाज के बाद मस्जिद से @INCDelhi को वोट देने की अपील.
— Chandan Sinha (I Am Ambedkar) (@profAIPC) January 31, 2025
मौके पर दिल्ली सरकार में मंत्री और स्थानीय विधायक @ImranHussaain भी मौजूद रहे.
पब्लिक ने सामने ही लगाए मुर्दाबाद के नारे. pic.twitter.com/iQMy4uX7el
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे बल्लीमारान सीट का बताया जा रहा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में आप नेता इमरान हुसैन मस्जिद के माइक से लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। इससे पहले मस्जिद की माइक से कांग्रेस नेता हारुन युसुफ को वोट देने की अपील की जा रही थी। इस दौरान मस्जिद में इमरान हुसैन भी मौजूद थे। उन्होंने माइक लेकर आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू का बटन दबाकर वोट करने की अपील की।
मस्जिद में मौजूद लोगों ने की नारेबाजी
हालांकि वहां मौजूद लोगों ने कहा कि 'आपने हमारे लिए काम नहीं किए और इसलिए हम आपको वोट नहीं देंगे। हम कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देंगे क्योंकि आपने हमारे लिए काम नहीं किया है।' इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इमरान हुसैन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। वीडियो की शुरुआत में एक युवक ने कहा कि इमरान हुसैन यहां पर 10 साल मंत्री रहे लेकिन इन्होंने यहां राशन की एक दुकान तक नहीं खोली। मैं खुद आवेदन देकर आया था। हालांकि इसके बाद इमरान ने माइक लेकर अपने लिए वोट की अपील की और लोगों ने उन्हें आइना दिखाते हुए उन्हें नकार दिया।
ये भी पढ़ें: रमेश बिधूड़ी के फिर बिगड़े बोल, बोले- हिरनी के जैसे दिल्ली की सड़कों पर घूम रहीं आतिशी
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS