Delhi CM Oath: सीएम शपथ ग्रहण समारोह में अडानी-अंबानी के साथ बैठेंगे दिल्ली के झुग्गीवासी, भाजपा ने इन लोगों को भी दिया न्योता

Delhi CM Oath: दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनी है। आज या कल में सीएम पद के नाम को लेकर भी असमंजस खत्म हो जाएगा और सीएम के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। सीएम शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। इस समारोह में बड़े-बड़े साधू संत, नेता, उद्योगपति गौतम अडानी- मुकेश अंबानी समेत फिल्मी सितारों के आने का अनुमान है। इतना ही नहीं दिल्ली के सीएम शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के झुग्गीवासियों को भी निमंत्रित किया जाएगा।
250 क्लस्टरों के लोगों को आमंत्रित करेगी भाजपा
खबरों की मानें तो भाजपा मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के सभी 250 क्लस्टरों के लोगों को आमंत्रित करेगी। इसके अलावा एनडीए, बीजेपी शासित प्रदेशों के सभी मुख्यमंत्रियों और कई बड़ी मशहूर हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान अध्यात्म से योग गुरु बाबा रामदेव और बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। साथ ही बॉलीवुड का तड़का लगाने के लिए 50 से ज्यादा एक्टर्स को भी आमंत्रित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद महाकुंभ के लिए चलाई गईं 4 स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और टाइमिंग
कांग्रेस और भाजपा के प्रमुख नेताओं समेत इन लोगों को मिलेगा निमंत्रण
इसके साथ ही कांग्रेस और भाजपा के प्रमुख नेताओं समेत दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आतिशी मार्लेना और संदीप दीक्षित को भी समारोह में आने के लिए निमंत्रण दिया जाएगा। वहीं दिल्ली के 250 धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधी, बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक के भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी, झुग्गी बस्तियों में विभिन्न समाज के प्रधान, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि, धार्मिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधी और सफाईकर्मियों को आमंत्रित किया जाएगा।
एक लाख से ज्यादा लोग होंगे शामिल
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य होने वाला है। इस समारोह में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे। बैठने के लिए 50 हजार से ज्यादा कुर्सियां लगाई गई हैं। 30 हजार से ज्यादा मेहमानों को शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया जाएगा। शपथ ग्रहण से पहले संगीत से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: पटपड़गंज सीट से हार के बावजूद अवध ओझा का आत्मविश्वास बरकरार, बोले- राजनीति में रहूंगा
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS