समाजसेवी महावीर बसोया AAP में शामिल: आतिशी ने किया सामाजिक कार्यों का महिमामंडन, संजय सिंह का BJP पर पलटवार

Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव से पहले समाजसेवी महावीर बसोया हुए 'आप' में शामिल हो गए हैं। इस दौरान 'आप' सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग रावण को अपना आदर्श मानते हैं।;

Update: 2025-01-21 07:47 GMT
Social worker Mahavir Basoya joins AAP
समाजसेवी महावीर बसोया हुए AAP में शामिल।
  • whatsapp icon

Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में हलचल दिखाई दे रही है। इस बीच कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी महावीर बसोया ने आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आप सांसद संजय मौजूद रहे। आतिशी ने महावीर बसोया के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का महिमामंडन किया। इस दौरान संजय सिंह ने केजरीवाल द्वारा सुनाए गए रामायण प्रसंग को लेकर बीजेपी के विरोध पर भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी रावण को अपना आदर्श मानती है।

कोरोना काल में की जनता की सेवा

महावीर बसोया के आप में शामिल होने पर मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से एक प्रतिष्ठित समाजसेवी बसोया आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं। आतिशी ने कहा कि महावीर ने कोरोना काल के दौरान जान गंवाने वाले बहुत से लोगों के अंतिम संस्कार के लिए बिना किसी स्वार्थ के इंतजाम किए। इसके अलावा घायल पशुओं की देखभाल करने और उनका इलाज करवाने में महावीर का बड़ा योगदान है। आतिशी ने बताया कि वह एमसीडी चुनाव में श्रीनिवासपुरी वार्ड से निर्दलीय चुनाव लड़े थे और आज 'आप' में शामिल हो रहे हैं।

संजय सिंह ने की जनता से अपील

आतिशी के साथ वहां पर मौजूद संजय सिंह ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि इन दिनों आतिशी और उनके पिता के खिलाफ जिस तरह की भाषा का उपयोग किया रहा है, वह बहुत ही अपमानजनक है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि गुंडागर्दी के आगे झुकना नहीं है और अपने वोट की ताकत से जवाब देना है। इसके अलावा संजय सिंह ने केजरीवाल के जादूगर वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि एक मुख्यमंत्री का नाम बता दीजिए, जिसने बिजली, पानी और महिलाओं की बस यात्रा फ्री की हो। साथ ही केजरीवाल ने शानदार सरकारी अस्पताल और स्कूल बनवाने के बाद भी दस साल दिल्ली को फायदे का बजट दिया। उन्होंने कहा केजरीवाल जादूगर ही हैं क्योंकि कोई जादूगर ही ऐसा कर सकता है।

रावण बीजेपी का आदर्श है- संजय सिंह

दिल्ली में केजरीवाल के जनसभा में रामायण के गलत प्रसंग सुनाने के बाद बीजेपी उनका विरोध कर रही है। इस पर बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी का एक ही नारा, रावण है आदर्श हमारा। उन्होंने कहा कि बीजेपी का आदर्श रावण है। संजय सिंह ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि पूरी बीजेपी उपवास कर रही है और कह रही है कि केजरीवाल ने रावण का अपमान कर दिया। इससे साबित होता है कि बीजेपी रावण को अपना वंशज मानती है। संजय सिंह ने कहा कि चुनाव के पहले बीजेपी का असली चरित्र सबके सामने आ गया।

ये भी पढ़ें: हनुमान मंदिर पहुंचे सचदेवा: मांगी केजरीवाल की गलती की माफी, 'चुनावी हिंदू' कहकर किया पलटवार, जानिए पूरा मामला

Similar News