Murder in Delhi: दिल्ली के भजनपुरा इलाके में बदमाशों ने नाबालिग को घर के बाहर मारी गोली, हालत नाजुक

Murder of Minor in Delhi: उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में कुछ बदमाशों ने एक नाबालिग को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि यह घटना सुभाष मोहल्ले की है। जहां 17 साल का युवक अपने घर के बाहर बैठा हुआ था, तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया। घटना के पास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना लड़के के घर में दी और सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।
युवक की हालत गंभीर
पुलिस का कहना है कि इस वारदात में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। सोमवार करीब 9 बजे युवक अपने घर के बाहर गली में बैठा हुआ था, तभी किसी ने उसके पेट में गोली मार और मौके से फरार हो गए है। घायल को इलाज के लिए जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए गुरु तेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अभी भी युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही
दिल्ली पुलिस अधिकारी का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। साथ में क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान हो सके और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
टैक्सी लूटने का विरोध करने पर ड्राइवर को मारी गोली
बता दें कि कल ही दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में टैक्सी लूटने का विरोध करने पर एक ड्राइवर को गोली मार दी गई। इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। जिसके बाद घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबि, 41 वर्षीय राके कुमार मूलरूप से हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS