Delhi Firing: दिल्ली के मयूर विहार फेस-3 में दिनदहाड़े फायरिंग, इलाके में हड़कंप, देखिये Video

Delhi Firing Video: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में युवाओं के स्टंटबाजी का वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है, जिसमें युवा कभी फायरिंग करते हुए नजर आते हैं, तो कभी हाथ छोड़कर बाइक चलाते हुए तो कभी रील बनाते हुए नजर आते हैं। पुलिस एक्शन लेते हुए अब तक ऐसे कई लोगों को जेल भी भेज चुकी है। लेकिन इसके बाद भी इस तरह का वीडियो के सामने आ ही जाते हैं। अब ऐसा ही एक मामला मयूर विहार फेस-3 से सामने आ रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
राजधानी दिल्ली के ईस्ट डिस्टिक गाजीपुर थाना अंतर्गत मयूर विहार फेस 3 घरोली गांव शाम 4:23 पर दिनांक 4 तारीख को राइफल से फायरिंग और पिस्टल से फायरिंग का CCTV फुटेज आया सामने
— Journalist PRINCE JAISWAL (@JournalistPRIN3) February 9, 2024
आखिर दिल्ली में यह हो क्या रहा है@HMOIndia @LtGovDelhi @UNHumanRights @CPDelhi @DCPEastDelhi @PMOIndia pic.twitter.com/oFYutPPOz6
वायरल वीडियो में युवक फायरिंग करते दिखे
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवा पिस्टल और राइफल से फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आसपास काफी लोगों को भीड़ भी दिखाई दे रही है और बगल में कई गाड़ियां भी खड़ी नजर आ रही हैं। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि यह हर्ष फायरिंग की जा रही है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये हर्ष फायरिंग या स्टंट बाजी के चक्कर में युवा फायरिंग झोंक रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो पर अभी तक संज्ञान नहीं लिया है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS