Delhi Crime News: दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक बेटे ने अपनी मां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि आरोपी कनाडा जाना चाहता था। जिसको लेकर उसका अक्सर अपनी मां से झगड़ा होता रहता था। इसी वजह से उसने अपनी मां की जान ले ली। 

जानकारी के मुताबिक, बदरपुर इलाके में सुरजीत सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह जैतपुर इलाके में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते है। सुरजीत के बेटे ने अपनी मां गीता पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद अपने पिता को फोन कर घर बुलाया। जब सुरजीत घर पहुंचे तो उनकी पत्नी खून से लथपथ पड़ी थी। उसके शरीर पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। इसके बाद वह पड़ोसियों की मदद से तुरंत अपनी पत्नी को सरिता विहार के अपोलो अस्पताल में लेकर पहुंचे।

जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को फोन कर सूचना दी कि यहां एक मृत महिला को लाया गया है और उसकी मौत शरीर पर चोट लगने की वजह से हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। यह पूरी घटना छह नवंबर शाम पांच बजे की बताई जा रही है। 

कनाडा जाकर शिफ्ट होना चाहता था आरोपी 
जांच में पुलिस को पता चला कि महिला का बेटा कृष्ण कांत (34) ने अपनी मां की हत्या की है। उसने अपनी मां की हत्या करने के बाद पापा को फोन किया और सॉरी बोलकर कहा कि घर के पहले फ्लोर पर जाएं। वहां जाकर सुरजीत ने देखा कि उसकी पत्नी गीता खून से लथपथ हालत में पड़ी थी।

जब मामले ने महिला के बेटे से पूछताछ की तो पता चला कि कृष्ण कांत और उसके भाई की शादी नहीं हुई है। वह कनाडा जाकर बसना चाहता था। मगर माता-पिता कहते थे कि एक बार शादी हो जाए तो वहां जाकर शिफ्ट हो जाना। इसी बात को लेकर आरोपी कृष्णकांत अपनी मां गीता से काफी नाराज रहता था और 6 नवंबर को इसी बात को लेकर दोनों के बीच काफी बहस भी हुई थी। इसके बाद उसने गुस्से में आकर अपनी मां चाकू से वार कर हत्या कर दी।

मां करती थी जादू टोना

खबरों की मानें, तो पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने यह बताया कि उसे ऐसा लगता था कि उसकी मां उसपर कोई जादू टोना करती है। जिसकी वजह से वह कनाडा नहीं जा पा रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी नशा भी करता था और जिस चाकू से उसने हत्या की है, उसे वह कुछ दिन पहले खुद बाजार से खरीदकर लाया था। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

ये भी पढ़ेंदिल्ली में बेखौफ बदमाश: स्कूटी पर जा रहे तीन दोस्तों पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल