South Asian University: दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में महाशिवरात्रि के अवसर पर जमकर हंगामा हुआ। जानकारी के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन एक ही मेस में शाकाहारी और मांसाहारी खाना परोसा गया, जिसके कारण विवाद हुआ। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने अखिल भारतीय विद्यालय परिषद के छात्रों पर मारपपीट का आरोप लगाया है। हालांकि एबीवीपी ने इस बात से इनकार किया है और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश बताया है।
मेस की सचिव ने लगाया मारपीट का आरोप
साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में मेस की सचिव यशोदा ने भी उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एबीवीपी के कुछ छात्रों ने महाशिवरात्रि के दिन मांसाहार परोसने का विरोध किया था। इस पर कहा गया कि मेस में रोजाना ऐसे ही भोजन परोसा जाता है। इसको लेकर मेस की सचिव ने कहा कि उनके साथ मारपीट की गई और उनका हाथ मरोड़कर बाल पकड़कर घसीटा गया। मेस के कर्मचारियों पर भी हमला किया गया। इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
एबीवीपी ने आरोपों को बताया निराधार
वहीं एबीवीपी समर्थित छात्रों ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है। छात्रों ने कहा कि उन्होंने प्रबंधक से चर्चा की थी कि 110 छात्रों को उपवास का भोजन चाहिए। छात्रों की इस मांग को स्वींकार किया गया और विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो में से एक मेस में फलाहार और सात्विक भोजन की व्यवस्था की लेकिन मेस में शाकाहार खाने के साथ ही मांसाहार खाना भी परोस दिया गया। जब हमने विरोध किया, तो हमें रोका गया और कुछ छात्रों के साथ मारपीट की गई। व्रत करने वाले कई छात्रों पर मांसाहारी भोजन गिरा, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। वहीं इस मामले में कॉलेज प्रशासन की तरफ से कहा गया कि कुछ छात्रों के बीच झगड़ा हुआ था। मामले की जांच की जा रही है और आगे उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: वेंकटेश्वर कॉलेज ने जीता पहला पुरस्कार, 23 कॉलेजों के 46 प्रतिभागियों ने लिया मीडिया प्रोपेगेंडा विषय पर हिस्सा