दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार गाड़ी ने UPSC के पांच छात्रों को कुचला, कई लोग घायल
Delhi Accident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में तेज रफ्तार गाड़ी ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में कई लोग घायल हो बताए जा रहे हैं।;

Old Rajendra Nagar Accident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में मंगलवार की देर शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार गाड़ी ने सड़क पर पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए, जिनमें से 5 यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र हैं और एक स्थानीय निवासी है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 5 घायलों की हालत स्थिर है और उन्हें जल्द डिस्चार्ज किए जाने की संभावना है। वहीं एक घायल को डॉक्टर की निगरानी में रखा जाएगा।
ड्राइवर गिरफ्तार
घटना के तुरंत बाद ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया गया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस दुर्घटना के बाद आक्रोशित UPSC के छात्रों ने बड़ा बाजार रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की। इस मामले में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि इस सड़क पर रोजाना लगभग 10 हजार छात्र सफर करते हैं, अगर वे सुरक्षित नहीं रह सकेंगे, तो पढ़ाई कैसे करेंगे?
ये भी पढ़ें: दिल्ली के लैंडफिल साइट्स के हालात बदतर: कम होने की जगह बढ़ रही पहाड़ की लंबाई, रिपोर्ट ने बढ़ाई टेंशन
सुबह फ्लाईओवर पर पाई गई जली हुई कार
बता दें कि मंगलवार सुबह दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके से भी बड़ा हादसा सामने आया था। चाणक्यपुरी में बिजवासन रोड के फ्लाईओवर पर एक जली हुई कार मिली, जिसमें एक युवक का अधजला शव भी पाया गया। दिल्ली की फायर सर्विस की ओर से बताया गया कि सोमवार को एक कार में आग लगी थी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया था।
हादसे की जांच में कार के अंदर एक युवक का जला हुआ शव बरामद किया गया। पुलिस की जांच में पता चला कि ये शव शव कार ड्राइवर का है, जो कार में आग लगने के बाद उसमें फंस गया था और समय रहते बाहर नहीं निकल पाया था। इसके बाद रजिस्ट्रेशन डिटेल की जांच की गई जिसमें मृतक की पहचान संदीप पुत्र मामन सिंह (45) के रूप में की गई। जो निहाल कॉलोनी, पालम विहार, गुड़गांव का रहने वाला था।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के वॉटर पार्क में बड़ा हादसा: रोलर कोस्टर राइड से गिरी लड़की, हुई मौत