अंग्रेज को देखकर बदली ठेले वाले की नीयत: 20 रुपए के गुलाब जामुन का दाम बताया 200, वीडियो वायरल

Delhi Street Vendor scam with foreigner
X
दिल्ली में ठेले वाले ने 20 रुपए के गुलाब जामुन के लिए वसूले 200 रुपए।
Viral Video: दिल्ली में आए दिन पर्यटक घूमने आते रहते हैं और वे अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। हाल ही में एक विदेशी पर्यटक दिल्ली घूमने आया। उसने यहां गुलाबजामुन वाले ठेले की एक वीडियो शेयर की। 

Street Vendor Scam: दिल्ली की इमारतें , मॉन्यूमेंट्स, किले आदि दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं, जिन्हें देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक यहां घूमने आते हैं। अधिकतर लोग यहां से अच्छी यादें लेकर जाते हैं, लेकिन कई बार वे स्कैम का शिकार हो जाते हैं। कभी ऑटो वाले उन्हें विदेशी जानकर ज्यादा पैसे ले लेता है, तो कभी उन्हें दूसरी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जिसमें ल्यूक नाम के ऑस्ट्रेलियन के साथ एक गुलाब जामुन वाले स्ट्रीट वेंडर ने ज्यादा पैसे वसूले। दोनों के बीच थोड़ी बहस भी हुई, लेकिन बाद में सब शांत हो गया। ल्यूक ने इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड की है।

20 रुपए के गुलाबजामुन के लिए वसूले 200 रुपए

दरअसल, ल्यूक दिल्ली में घूम रहा था, इसी दौरान उसकी नजर नजर एक ठेले पर पड़ती है, जहां गुलाब जामुन बिक रहे थे। ल्यूक गुलाबजामुन खरीदने के लिए उस ठेले के पास जाता है। ठेले पर लिखा था 20 रुपए के 4 पीस गुलाब जामुन... लेकिन जब ल्यूक उससे 20 रुपए में गुलाब जामुन मांगता है, तो स्ट्रीट वेंडर मना कर देता है। वो उसे 4 पीस गुलाब जामुन के लिए 200 रुपए कीमत बताता है, यानी 5 रुपए की चीज 50 रुपए में। ल्यूक इस पूरी वीडियो को रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर डाल देता है।

ये भी पढ़ें: Delhi Video: विदेशी महिला ब्लॉगर ने जमकर की दिल्ली की तारीफ, स्थानीय यूजर्स ने बता दी हकीकत

जानें क्या है पूरा मामला?

ठेले के पास पहुंचकर वीडियो बनाते हुए ल्यूक खुशी से कहता है कि मैंने इतने गुलाब जामुन एक साथ कभी नहीं देखे। वो उससे गुलाब जामुन के दाम पूछता है, जिस पर स्ट्रीट वेंडर उसे 200 रुपए के 4 पीस बताता है। इस पर टूरिस्ट कहता है कि यहां तो 20 रुपए पीस लिखा है। इस पर ठेले वाला कहता है कि ये ऑफर अब खत्म हो चुका है। पैसे देने से पहले ल्यूक वहां खड़े लोगों से गुलाब जामुन का दाम पूछता है, जिस पर सभी 20 रुपए के 4 पीस गुलाब जामुन बताते हैं। हालांकि ठंले वाला उससे 200 रुपए लेने के लिए अड़ जाता है। इसके बाद टूरिस्ट 200 के 4 पीस गुलाब जामुन खरीद लेता है। इसके बाद जैसे ही ल्यूक गुलाब जामुन खाता है, तो उसे बहुत पसंद आते हैं लेकिन वह ठेले वाले से नाराज होता है। ये पूरा 60 सेकेंड का वीडियो यहीं खत्म हो जाता है।

वीडियो वायरल

ल्यूक ने इस वीडियो को lukedamant नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'इस आदमी को नजरअंदाज करें भारत।' इस वीडियो को 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं और इसे लगभग 1 लाख 36 हजार लोग लाइक कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: ऑड ईवन पर 53 करोड़ खर्च, नहीं मिला फायदा: वायु प्रदूषण पर कैग रिपोर्ट पेश, बीजेपी का केजरीवाल पर तीखा प्रहार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story