Delhi School Bomb Threat Case: दिल्ली पुलिस ने स्कूलों को बम धमकी देने के मामले में एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने एक नाबालिग छात्र को गिरफ्तार किया है, जिसने 400 से अधिक स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे थे। स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर मधुप तिवारी ने बताया कि जांच में इस मामले का संबंध एक एनजीओ और एक राजनीतिक दल से पाया गया है। हालांकि, उन्होंने अभी तक एनजीओ और राजनीतिक दल का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। हालांकि बीजेपी का आरोप है कि एनजीओ सीएम आतिशी से जुड़ी है, लिहाजा अरविंद केजरीवाल से इस पूरे मामले पर बयान देना चाहिए।   

धमकियों के पीछे परीक्षा से बचने की कोशिश

पुलिस जांच में सामने आया कि यह छात्र स्कूल की परीक्षाओं से बचने के लिए धमकी भरे ईमेल भेजता था। छात्र ने 14 फरवरी से स्कूलों को ईमेल भेजने की शुरुआत की थी और पिछले साल मई में 250 स्कूलों को एक साथ धमकी भरे ईमेल भेजे थे। मधुप तिवारी ने बताया कि धमकी भरे ईमेल बेहद सटीक तरीके से भेजे गए थे। ईमेल में वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल किया गया था, जिससे उनकी लोकेशन का पता लगाना मुश्किल हो गया। लेकिन 8 जनवरी को पुलिस को एक खुफिया सुराग मिला, जिससे नाबालिग छात्र तक पहुंचने में मदद मिली।  

एनजीओ और राजनीतिक दल का कनेक्शन

जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी छात्र का परिवार एक एनजीओ से जुड़ा हुआ है, जिसका संबंध एक राजनीतिक दल से है। पुलिस ने बताया कि यह एनजीओ कश्मीरी अलगाववादी अफजल गुरु को वैधता देने की कोशिशों में भी शामिल रहा है। दिल्ली में पिछले साल से लेकर अब तक 400 से अधिक स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं। इनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल , आरके पुरम और जीडी गोयनका स्कूल, पश्चिम विहार जैसे प्रतिष्ठित स्कूल शामिल हैं। 9 दिसंबर को 40 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे, जिनमें 30,000 की फिरौती मांगी गई थी।  

CM आतिशी और अन्य नेताओं ने पुलिस पर साधा निशाना

स्कूलों में बढ़ती बम धमकियों और कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर सीएम आतिशी, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर ऐसी लापरवाही अस्वीकार्य है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार छात्र ने अपने बयान में स्वीकार किया कि उसने और अन्य छात्रों ने मिलकर यह ईमेल भेजे थे। पुलिस अब एनजीओ और राजनीतिक दल के कनेक्शन की गहराई से जांच कर रही है। उधर, बीजेपी ने इस पूरे मामले को आतिशी से जोड़ दिया है। बीजेपी नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल से पूरे मामले पर जवाब मांगा है।  

ये भी पढ़ें: दिल्ली के LSR कॉलेज और टैगोर इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

यह मामला दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। केवल दिसंबर महीने में ही दो हफ्ते के भीतर 6 बार मिली धमकियों के कारण स्कूलों में पढ़ाई बाधित हो रही है, जिससे छात्रों और अभिभावकों के बीच डर का माहौल भी पैदा हो गया है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वह इस मामले में शामिल सभी लोगों को पकड़ने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।

ये भी पढ़ें: Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मास्टरमाइंड अरेस्ट, 12वीं का है छात्र