Manish Sisodia: दिल्ली शराब घोटाले मामले में ट्रायल कोर्ट में सुनवाई में हो रही देरी को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर याचिका दाखिल की है। मनीष सिसोदिया के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि शराब नीति केस को लेकर सिसोदिया 15 महीने से जेल में हैं।
मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका
वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मनीष सिसोदिया की याचिका का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सिसोदिया पिछले 16 महीनों से जेल में हैं और शराब नीति मामले में सुनवाई शुरू होने में देरी की शिकायत कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर गौर करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि सीजेआई ने इस पर जल्द सुनवाई का भरोसा दिया है।
कब लागू हुई थी दिल्ली नई शराब नीति
दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर, 2021 को नई आबकारी नीति लागू की। नई आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के आरोप लगे तो दिल्ली सरकार ने सितंबर 2022 में इस पॉलिसी को रद्द कर दिया।
26 फरवरी को हुई थी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी
सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने भी सीबीआई की एफआईआर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया। ईडी ने मनीष सिसोदिया को 9 मार्च, 2023 को अरेस्ट किया था। सिसोदिया अभी तक तिहाड़ जेल में बंद हैं।