CM Kejriwals Petition: दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी चुनौता देने वाली याचिका पर आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच मामले पर सुनवाई की।
ईडी की तरफ से कोर्ट में एएसजी एसवी राजू और एसजी तुषार ने दलील पेश की। सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी में अनुच्छेद 19 का उल्लंघन बताया है। कोर्ट ने कहा कि अदालत इसमें दखल दे सकता है। इस मामले में अरविंद केजरीवाल ने पहले याचिका दाखिल की थी, लेकिन हमने उस समय सुनवाई नहीं की थी।
रिमांड को सीएम ने नहीं दी चुनौती
वहीं, ईडी की तरफ से एसजी तुषार मेहता ने कहा कि मामले में इससे पहले कभी भी रिमांड को चुनौती अरविंद केजरीवाल ने नहीं दी थी। हां, हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ उन्होंने याचिका जरूर दायर की थी। एसजी तुषार ने आगे कहा कि जब अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार नहीं हुए थे तो उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
कोर्ट ने कहा हमने दस्तावेज मंगाए थे और उसको देखने के बाद अदालत ने राहत नहीं दी थी। हम इस मामले में मिनी ट्रायल का विरोध करते हैं। तुषार मेहता ने इस दौरान बचाव करते हुए कहा कि हर व्यक्ति के पास यह सुविधा नहीं है जो याचिकाकर्ता (अरविंद केजरीवाल) के पास है। उन्होंने कहा कि सेक्शन 19 के साथ कुछ शर्तें हैं केवल ऊंचे पदों पर बैठे अधिकारियों को शक्ति दी गई है।
ईडी ने सीएम केजरीवाल के भाषण पर जताई आपत्ति
सुनवाई के दौरान ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि वे चुनाव प्रचार के दौरान कह रहे हैं कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो उन्हें जेल नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था। अरविंद केजरीवाल ऐसा बयान कैसे दे सकते हैं? यह संस्था पर तमाचा मारने जैसा है। इस अदालत ने कहा कि वह इस ध्यान नहीं देगा। क्योंकि कोर्ट का आदेश स्पष्ट है कि सीएम को 1 जून के तक की ही अंतरिम जमानत मिली है। 2 जून को उनको सरेंडर करना होगा।
क्या है पूरा मामला
बताते चलें कि दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने केजरीवाल को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने घोटाले का मास्टरमाइंड बताते हुए गत 21 मार्च को ED ने गिरफ्तार किया था और 10 दिन का रिमांड लेकर एक अप्रैल को जेल भेज दिया था। अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देते हुए अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।, जिसका ED ने विरोध किया है। इसी मामले पर सुनवाई चल रही है।
चुनावी मैदान में जुटे हैं सीएम केजरीवाल
बता दें कि अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत पर हैं। बाहर आने के बाद से वे लगातार जनसभा और रोड शो कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी हमलावर हैं। इस बीच वे लखनऊ में हैं। वहां उन्होंने पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। केजरीवाल ने कहा कि आज लखनऊ में मैं उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से INDIA गठबंधन को वोट करने के लिए अपील करने आया हूं। मैं 4 बातें रखना चाहता हूं।
इस चुनाव में PM मोदी अपने लिए नहीं अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं। अगर ये लोग जीत गए तो योगी आदित्यनाथ को 2-3 महीने में CM पद से हटा दिया जाएगा। अगर ये जीत गए तो इनकी पूरी तैयारी है कि ये संविधान बदलकर SC,ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे। देश भर से जो आंकड़े आ रहे हैं वह दिखा रहे हैं कि 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने वाली है।