Surinder Pal Singh Bittoo: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। भाजपा नेता सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने पार्टी को अलविदा कह दिया है और उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। बिट्टू के AAP में शामिल होते ही यह चर्चा शुरू हो गई है कि उन्हें तिमारपुर विधानसभा सीट से टिकट मिल सकता है।
दरअसल, सुरेंद्र पाल बिट्टू तिमारपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आप आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल उन्हें तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित कर सकते हैं। शुक्रवार को आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उन्हें आप की सदस्यता दिलाई और पार्टी में उनका स्वागत किया।
आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडेय नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
सुरेंद्र पाल बिट्टू के आप में शामिल होने के कुछ घंटों पहले आप के विधायक दिलीप पांडेय ने ऐलान कर दिया था कि वह इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लडे़ंगे। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि राजनीति में पहले संगठन निर्माण और फिर चुनाव लड़ने के दायित्व का निर्वहन करने बाद अब समय है आम में ही रह कर कुछ और करने का....'' उन्होंने ये भी कहा था कि तिमारपुर विधानसभा सीट से कोई भी चुनाव लड़े, लेकिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ही बनेंगे। उनकी जीत AAP का हर कार्यकर्ता मिलकर सुनिश्चित करेगा।
2020 में सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने छोड़ी थी आम आदमी पार्टी
बता दें कि वरिष्ठ नेता सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू कांग्रेस से भी तिमारपुर विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने 2017 में कांग्रेस छोड़ दी थी और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। हालांकि, साल 2020 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने आम को अलविदा कह दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे।
हालांकि, सुरेंद्र पाल सिंह को पिछले विधानसभा चुनाव में आप आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिलीप पांडे से हार का सामना करना पड़ा था। अब वह फिर से 2025 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी में वापस लौट आए है। ऐले में उनका तिमारपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- खड़गे ने जताई आपत्ति; BJP बोली- जांच हो