चेतावनी या साजिश: दिल्ली में बीजेपी ऑफिस के बाहर मिला संदिग्ध बैग, बम निरोधक दस्ता मौके पर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर दो भाजपा सांसदों से धक्का मुक्की कर उन्हें चोट पहुंचाने का आरोप है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई जगह कांग्रेस के दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन किया था। अब दिल्ली के भाजपा दफ्तर से बड़ी खबर सामने आ रही है।;

By :  Amit Kumar
Update: 2024-12-20 10:35 GMT
Suspicious bag found outside BJP office
दिल्ली के बीजेपी ऑफिस के बाहर मिला संदिग्ध बैग।
  • whatsapp icon

संसद का शीतकालीन सत्र कांग्रेस और बीजेपी के बीच चल रहे सियासी घमासान की भेंट चढ़ गया है। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के अपमान को लेकर दोनों दल एक-दूसरे पर तीखा प्रहार कर रहे हैं। यही नहीं, राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने भाजपा के दो सांसदों को धक्का दिया, जिससे उनको गंभीर चोटें लगी हैं। राहुल गांधी के इस व्यवहार की निंदा करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई जगह कांग्रेस दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन किया। अब दिल्ली से खबर सामने आ रही है कि भाजपा के दफ्तर के बाहर संदिग्ध बैग मिला है। मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। जांच के बाद पता चलेगा कि यह सच में बीजेपी के खिलाफ साजिश रची गई है या फिर चेतावनी दी गई है। 

Similar News