Logo
दिल्ली में DDA द्वारा चलाए जा रहे इन-सीटू स्लम पुनर्वास योजना का दूसरा चरण है। अशोक विहार में झुग्गी झोपड़ी (JJ क्लस्टर) के निवासियों को 1,675 नए फ्लैट्स सौंपे गए।

DDA Swabhiman Apartments: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन दिल्ली के अशोक विहार में झुग्गी झोपड़ी (JJ क्लस्टर) के निवासियों के लिए 1,675 नए फ्लैट्स का उद्घाटन किया था। जिसे लेकर आज पात्र लाभार्थियों को स्वाभिमान अपार्टमेंट्स में घर की चाबियां सौंपी गई। यह दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के जरिये दूसरा सफल इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना है।  

प्रधानमंत्री का संबोधन: हर नागरिक को गरिमा का जीवन देना प्राथमिकता
  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को गरिमा और आत्मनिर्भरता का जीवन जीने का अवसर मिले। इन फ्लैट्स के निर्माण से न केवल झुग्गीवासियों को एक सुरक्षित और बेहतर आवास मिलेगा, बल्कि उनका जीवनस्तर भी सुधरेगा।

लाभार्थियों की खुशी: अब हमारे बच्चे बड़े स्कूलों और कॉलेजों में जा सकते हैं

एक लाभार्थी ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हम स्वाभिमान अपार्टमेंट में रहते हैं। अब हमारे बच्चे अच्छे स्कूलों और कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं। वहीं, एक अन्य लाभार्थी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल ने दावा किया था कि वह न तो लग्जरी गाड़ियां खरीदेंगे और न ही महंगे बंगले बनाएंगे। लेकिन उन्होंने अपने लिए करोड़ों का शीश महल बनवा लिया। उन्होंने जनता के लिए कुछ नहीं किया।

ये भी पढ़ें: मेरठ से दिल्ली 40 मिनट में पहुंचें, PM मोदी ने शुरू की हाईस्पीड ट्रेन; जानें किराया और टाइमिंग

DDA का दूसरा सफल पुनर्वास प्रोजेक्ट

यह परियोजना दिल्ली में DDA द्वारा चलाए जा रहे इन-सीटू स्लम पुनर्वास योजना का दूसरा चरण है। इससे पहले भी इसी योजना के तहत कई झुग्गीवासियों को नए फ्लैट उपलब्ध कराए गए हैं। स्वाभिमान अपार्टमेंट्स की यह पहल झुग्गीवासियों के जीवन में सुधार और आत्मसम्मान को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। लाभार्थी अब स्वच्छ, सुरक्षित और संरचित आवास में रहेंगे, जो उनके जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाएगा। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली की फाइनल वोटर लिस्ट को लेकर बोलीं आतिशी, भाजपा कर रही वोटों का बहुत बड़ा घोटाला

5379487