'गंदी बातें और फोटो लीक करने का दबाव': स्वाति मालीवाल का बड़ा दावा, बोलीं- इंसाफ मिलने तक लडूंगी स्वाभिमान की लड़ाई

Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं पर उनकी पर्सनल फोटो और उनके खिलाफ गंदी बातें करने का दबाव बनाया जा रहा है। स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि उनके पास पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया था, उसने ही यह जानकारी दी है।
बता दें कि 13 मई को मालीवाल ने आरोप लगाया कि सीएम केजरीवाल के आवास पर बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद से AAP के नेता उनके खिलाफ बयान दे रहे हैं और स्वाति को बीजेपी का मोहरा बताया था। अब इस बीच स्वाति आज नया दावा कर दिया है। इस बीच सीएम के पीएम बिभव को पुलिस मुंबई से दिल्ली लेकर लौट आई है।
'हजारों की फौज खड़ी कर दो, अकेले सामना करूंगी'
स्वाति मालीवाल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि 'कल पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया। उसने बताया सब पर बहुत ज्यादा दबाव है, स्वाति के खिलाफ गंदी बातें बोलनी हैं, उसकी पर्सनल फोटोज लीक करके उसे तोड़ना है। ये बोला जा रहा है कि जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे। किसी को PC करने की और किसी को ट्वीट्स करने की ड्यूटी मिली है।'
'किसी की ड्यूटी है अमेरिका में बैठे वॉलंटियर्स को फोन करके मेरे खिलाफ कुछ निकलवाना। आरोपी के कुछ करीबी बीट रिपोटर्स की ड्यूटी है कुछ फर्जी स्टिंग ऑपरेशन बनाकर लाओ।' मालीवाल ने आगे लिखा कि 'तुम हजारों की फौज खड़ी कर दो, अकेले सामना करूंगी क्योंकि सच मेरे साथ है।'
कल पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया। उसने बताया कैसे सब पर बहुत ज़्यादा दबाव है, स्वाति के ख़िलाफ़ गंदी बातें बोलनी हैं, उसकी पर्सनल फ़ोटोज़ लीक करके उसे तोड़ना है। ये बोला जा रहा है कि जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे। किसी को PC करने की और किसी को ट्वीट्स करने…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 22, 2024
'इंसाफ मिलने तक लड़ाई लड़ती रहूंगी'
'मुझे इनसे कोई नाराजगी नहीं है, आरोपी बहुत शक्तिशाली आदमी है। बड़े से बड़ा नेता भी उससे डरता है। किसी की हिम्मत नहीं उसके खिलाफ स्टैंड ले पाए। मैं किसी से उम्मीद भी नहीं करती। दुख इस बात का लगा कि दिल्ली की महिला मंत्री कैसे हंसते मुस्कुराते पार्टी की एक पुरानी महिला साथी का चरित्र हरण कर रही है। मैंने अपनी स्वाभिमान की लड़ाई शुरू की है, इंसाफ मिलने तक लड़ाई लड़ती रहूंगी। इस लड़ाई में मैं पूरी तरह अकेली हूं पर हार नहीं मानूंगी।'
ये भी पढ़ें:- स्वाति मालीवाल का AAP नेताओं पर पलटवार: बोलीं- तुम्हारे हर फैलाए झूठ के लिए तुम्हें कोर्ट ले के जाऊंगी
बिभव को लेकर दिल्ली लौटी पुलिस
इस बीच केजरीवाल के PA बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस बुधवार को मुंबई से वापस ले आई। उन्हें मंगलवार को उनके iPhone का डाटा रिकवर करने के लिए मुंबई ले जाया गया था। बिभव कुमार पांच दिन की पुलिस कस्टडी में हैं। उन्होंने गिरफ्तारी से पहले अपने iPhone को फॉर्मेट करके डाटा किसी और को ट्रांसफर किया था। बिभव का फोन, लैपटॉप और केजरीवाल के घर की CCTV रिकॉर्डिंग को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। बिभव की कस्टडी गुरुवार यानी 23 मई तक है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS