Swati Maliwal: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वो दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर दिल्ली सरकार और आम जनता को वहां के हालातों से रूबरू कराती हैं। सोमवार सुबह स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के संगम विहार इलाके का दौरा किया। उन्होंने वहां की सड़कों के हालात, उफनते सीवर और अन्य समस्याओं का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी और अरविंद केजरीवाल को चेतावनी देते हुए कहा कि इन लोगों को यहां आकर जमीनी हकीकत देखनी चाहिए। 

स्वाति मालीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर संगम विहार का दौरा करते हुए एक वीडियो भी शेयर की है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि ये दिल्ली का संगम विहार इलाका है, जहां के लोग जीते जी नर्क भोग रहे हैं। ऐसा हाल तो देश के सबसे पिछड़े जिलों में भी नहीं होता। कहीं पर सड़कें नहीं हैं, तो कहीं सड़कों पर सीवर बह रहे हैं।

सड़कों पर साल भर बदबूदार पानी जमा रहता है। यहां के लोगों ने बताया कि उन्हें पीने के पानी के लिए पैसे देने पड़ते हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को टैग करते हुए लिखा कि अगर हिम्मत है, तो यहां आओ, यहां की जनता सारा वहम उतार देगी। 

ये भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल ने पालम में पानी को लेकर जताई कड़ी आपत्ति, कहा- 'टैंकर माफियों की गुंडागर्दी नहीं चलने दूंगी'

वीडियो में दिखे संगम विहार के हालात

स्वाति मालीवाल ने इस पोस्ट में जो वीडियो शेयर की है, उसमें संगम विहार के हालात देखे जा सकते हैं। सड़कें टूटी हुई हैं और सड़कों पर पानी भरा हुआ है। नालियों का पानी रोड तक आ चुका है। जगह-जगह पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है। इस दौरान स्वाति मालीवाल ने लोगों से बातचीत की, उन्होंने बताया कि कोई भी उनकी शिकायत नहीं सुनता है। कोई वहां के हालात देखने नहीं आता। रिश्तेदार भी इस इलाके में आने से कतराते हैं। 

स्वाति मालीवाल ने इस पोस्ट को शेयर करने से पहले एक्स पर एक और पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि आज उन्होंने दिल्ली के एक और विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने की बात का खुलासा किया और 10.30 बजे तक इंतजार करने के लिए कहा। उन्होंने लिखा कि इतनी बुरी हालत किसी और क्षेत्र की नहीं देखी। पूरा इलाका भ्रष्टाचार और निकम्मेपन की भेंट चढ़ गया है। 

ये भी पढ़ें: आप के दावों पर सवाल: स्वाति मालीवाल ने देर रात दिल्ली के अस्पतालों का किया दौरा, ठिठुरते लोगों से पूछा- दोषी कौन