Swati Maliwal in GTB Hospital: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल एक बार फिर एक्शन मोड में हैं। वो आज सुबह दिल्ली के सरकारी अस्पताल जीटीबी अस्पताल पहुंचीं और वहां का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों का बुरा हाल है। अस्पताल में मरीज बिना इलाज और दवा के मर रहे हैं और दिल्ली सरकार फर्जी गारंटी कार्ड बांटकर जनता से झूठ बोल रही है।
सरकारी अस्पतालों का हाल
बता दें कि स्वाति मालीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने बताया कि वो दिल्ली के सरकारी अस्पतालों का जायजा लेकर आई हैं। उन्होंने कहा कि कैंसर के मरीज कड़ाके की ठंड में खुले में इंतजार कर रहे हैं। उन्हें टेस्ट के लिए महीनों बाद की तारीख दी जाती है। घंटों-घंटों लोग लंबी लाइनों में खड़े रहते हैं और दरवाजा खुलते ही वहां पर्ची के लिए भगदड़ मच जाती है। दवाई के काउंटरों पर दवाइयां नहीं हैं। दवाई काउंटर तक पहुंचने पर पता चलता है कि काउंटर पर दवाईयां खत्म हो गई हैं।
ये है दिल्ली का World Class Health Model ‼️
कैंसर के मरीज़ कड़ाके की ठंड में सड़क पर इलाज के इंतज़ार में तड़प रहे हैं।
घंटों-घंटों की लाइनें लगी हैं, गेट खुलते ही भगदड़ मच जाती है। काउंटर पर पहुँचते हैं तो पता लगता है दवाई ही नहीं है।
कैंसर मरीज़ों को भी महीनों बाद की टेस्ट… pic.twitter.com/RgxCQE3CjO
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 24, 2024
ये भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल ने पालम में पानी को लेकर जताई कड़ी आपत्ति, कहा- 'टैंकर माफियों की गुंडागर्दी नहीं चलने दूंगी'
एक्स अकाउंट पर शेयर किया पोस्ट
उन्होंने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि 'ये है दिल्ली सरकार का वर्ल्ड क्लास हेल्थ मॉडल।, कैंसर और अन्य बीमारियों के मरीज ठंड में सड़क पर ठिठुर रहे हैं। लोग रात से लाइनों में लगे हुए हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। लोग आजकल फर्जी स्वास्थ्य गारंटी कार्ड बांट रहे हैं, वे कभी अपने महलों से बाहर निकलकर देखें कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों का क्या हाल है? एक-एक बेड पर तीन-तीन लोग लेटे हैं और उनके आसपास कॉक्रोच और अन्य कीड़े घूम रहे हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस और MCD पर भड़का हाईकोर्ट, अवैध कब्जों के लिए ठहराया जिम्मेदार, पेश होने के दिए आदेश
लोगों ने बया किया दर्द
स्वाति मालीवाल इस वीडियो में लोगों से बातचीत करती नजर आ रही हैं। लोगों ने उन्हें बताया कि उन्हें पूरी दवाइयां नहीं मिल रही हैं। उन्हें सस्ती दवाइयां तो मिल जाती हैं लेकिन महंगी दवाइयां बाहर से लेनी पड़ती हैं। कैंसर के मरीज लंबी लाइनों में खड़े रहने को मजबूर हैं। बता दें कि स्वाति मालीवाल दिल्ली सरकार के वादों और दावों को लेकर अक्सर निशाना साधती रहती हैं। वो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर वहां की व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लेकर जनता की बात सरकार तक पहुंचाती रहती हैं। वे सड़क से लेकर पानी और गंदगी को लेकर भी दिल्ली सरकार पर हमलावर रहती हैं।
ये भी पढ़ें: एलजी ने AAP को दिखाया आईना, खस्ताहाल गलियों और जमा बदबूदार पानी को लेकर साधा निशाना