Swati Maliwal on Opposition Leader: आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने वाला है और कल मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह होगा। चुनाव के परिणाम की घोषणा के 10 दिन बाद भी मुख्यमंत्री न बनाने को लेकर विपक्ष राजनीतिक रोटियां सेंक रही हैं। आतिशी और आम आदमी पार्टी के अन्य नेता भाजपा पर निशाना साधकर कहते आ रहे हैं कि पीएम मोदी को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है, जिसके कारण अब तक मुख्यमंत्री नहीं बन सका। वहीं अभी तक विपक्ष ने भी अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं चुने हैं, जिसको लेकर स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है।
ये भी पढ़ें: अगर आतिशी नहीं तो कौन बनेगा नेता प्रतिपक्ष: 'आप' में आंतरिक कलह के बाद रेस में आगे ये नाम
स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी
आम आदमी पार्टी की बागी सांसद स्वाति मालीवाल ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर दलित समाज से आने वाले विधायक को नेता-प्रतिपक्ष बनाने की मांग की है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'दिल्ली में दलित समाज से आने वाले विधायक को नेता-प्रतिपक्ष चुनने के लिए अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। अरविंद केजरीवाल ने 3 साल पहले पंजाब में सरकार बनाते समय कहा था कि एक दलित समुदाय से आने वाले व्यक्ति को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा, जो वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है।
अब दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने का समय आ गया है तो आपसे अनुरोध है कि दलित समाज से आने वाले एक विधायक को दिल्ली का नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए। दलित विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाना केवल राजनीतिक निर्णय नहीं होगा बल्कि ये हमारे मूल सिद्धांतों को निभाने की दिशा में एक मजबूत कदम होगा।' आगे उन्होंने अरविंद केजरीवाल से निवेदन करते हुए पत्र में लिखा कि 'आपसे निवेदन है कि इस बार अपने वादे पर खरा उतरें और साबित करें कि सिर्फ बातों में ही नहीं बल्कि हकीकत में भी आप समानता और न्याय की राजनीति करते हैं। पंजाब में की गई वादाखिलाफी को न दोहराएं और ऐतिहासिक फैसला लें।'
ये भी पढ़ें: दिल्ली में नए सीएम पर घमासान: बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का पलटवार, आतिशी कुर्सी पर बैठकर भी सीएम नहीं बनीं