Logo
AAP राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने चुनावी नतीजों के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी किसी महिला के साथ अन्याय हुआ है, ईश्वर ने अन्याय करने वालों को सजा दी है। एक्स पर लिखा अहंकार रावण का भी नहीं बचा था...

Swati Maliwal on Arvind Kejriwal defeat: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी की हार पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अहंकार रावण का भी नहीं बचा था, घमंड और अहंकार कभी भी किसी का बहुत दिन तक नहीं चलता। स्वाति मालीवाल ने AAP की हार के पीछे जनता की नाराजगी और वादों को पूरा न करने को जिम्मेदार ठहराया।  

महिलाओं के साथ अन्याय करने वालों को ईश्वर देता है सजा 

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने चुनावी नतीजों के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी किसी महिला के साथ अन्याय हुआ है, ईश्वर ने अन्याय करने वालों को सजा दी है। उन्होंने इशारों में AAP नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के नेता जनता से किए गए वादे भूल गए, जिसका खामियाजा अब भुगतना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अगर हम इतिहास देखें तो, जब भी किसी महिला के साथ अन्याय हुआ है, भगवान ने उसे सजा दी है। आम आदमी पार्टी को जनता ने सबक सिखाया है क्योंकि वह अपने वादों से भटक गई थी। 

दिल्ली की समस्याओं को नजरअंदाज करने की सजा मिली  

स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी की हार की वजह बताते हुए कहा कि पानी की गुणवत्ता, वायु प्रदूषण और सड़कों की बदहाली जैसे मुद्दों को नजरअंदाज किया गया। यही कारण है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद अपनी सीट हार गए। उन्होंने कहा कि जनता झूठ पर ज्यादा समय तक विश्वास नहीं करती और जब सरकार जनता से किए वादे पूरे नहीं करती, तो वह उसे बदल देती है।  

बीजेपी को बधाई, जनता ने उम्मीद से वोट दिया

स्वाति मालीवाल ने भाजपा (BJP) की जीत पर उन्हें बधाई दी और कहा कि अब भाजपा सरकार को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा को बधाई देती हूं। जनता ने उम्मीद के साथ उन्हें वोट दिया है और अब उन्हें उस भरोसे पर खरा उतरना होगा।

AAP के लिए क्या सबक?

स्वाति मालीवाल के इस बयान से यह साफ ज़ाहिर होता है कि आम आदमी पार्टी को जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में असफलता मिली है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी ने कई वादे किए, लेकिन जमीनी स्तर पर जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका। इस हार से AAP को सबक लेना होगा और जनता के बीच दोबारा विश्वास हासिल करने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।

ये भी पढें: Delhi Election 2025 Result: दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने सट्टा किंग की उम्मीदों पर फेरा पानी, 15 प्रत्याशियों ने आसान की जीत की राह

5379487