Logo
आम आदमी पार्टी की बागी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने राजधानी में गंदगी, टूटी सड़कों और बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने विकासपुरी इलाके की सड़कों पर फैले कचरे को गाड़ियों में भरकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास की ओर कूच किया।  

Swati Maliwal Garbage Protest: आम आदमी पार्टी (AAP) की बागी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल लगातार अपनी ही पार्टी और इसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हैं। दिल्ली में जारी चुनावी हलचल के बीच मालीवाल ने राजधानी में गंदगी, टूटी सड़कों और बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने विकासपुरी इलाके की सड़कों पर फैले कचरे को गाड़ियों में भरकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास की ओर कूच किया।

कूड़े से भरी गाड़ियों के साथ केजरीवाल के घर की ओर रवाना  

स्वाति मालीवाल अपने समर्थकों के साथ विकासपुरी इलाके में पहुंचीं, जहां स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि सड़कों पर सालों से कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, लेकिन शिकायतों के बावजूद कोई सफाई व्यवस्था लागू नहीं की गई। लोगों में इस समस्या को लेकर भारी आक्रोश था। इस मुद्दे को उठाते हुए मालीवाल ने खुद कुछ गाड़ियों में कूड़ा भरवाया और पोस्टर लगाए, जिन पर लिखा था 'केजरीवाल का कूड़ा'। इस प्रदर्शन के दौरान मालीवाल ने कहा, 'दिल्ली की सड़कों पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है, लेकिन सरकार सो रही है। यह कूड़ा उठाकर हम केजरीवाल के घर ले जा रहे हैं, ताकि वह भी यह महसूस कर सकें कि दिल्ली के लोग हर दिन कैसी बदबू और गंदगी झेल रहे हैं।'

जो गंदगी दिल्ली झेल रही, वह आज केजरीवाल झेलेंगे- स्वाति मालीवाल 

स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'विकासपुरी इलाके में सड़कों पर सालों से कूड़े के ढेर लगे हैं। लोगों में बहुत गुस्सा है। ये सारा कचरा उठाकर केजरीवाल जी के घर फेंकने जा रहे हैं। बुरा हाल कर रखा है पूरी दिल्ली का। जो गंदगी और बदबू दिल्ली वासी रोज झेलते हैं, आज वो केजरीवाल जी झेलेंगे। जनता आ रही है केजरीवाल जी, डरना मत। 

केजरीवाल अब आम आदमी नहीं रहे, उन्हें दिल्ली की सच्चाई नहीं पता

इस प्रदर्शन के दौरान मालीवाल ने कहा, 'यह विरोध किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है, बल्कि दिल्ली की बदहाल स्थिति के खिलाफ है। आज हर गली और हर कोना गंदगी से पटा पड़ा है। सड़कें टूटी हुई हैं, नालियां बजबजा रही हैं। विकासपुरी की महिलाओं ने शिकायत की थी कि सड़क पर एक बड़ा कूड़ा डंप बना हुआ है और विधायक को कई बार शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ये भी पढ़ें: Arun Jaitley Stadium: विराट कोहली को एक झलक देखने को बेताब फैंस, अरुण जेटली स्टेडियम में मची भगदड़

उन्होंने आगे कहा, 'मैं यहां उन महिलाओं के साथ आई हूं, जो खुद सफाई अभियान चला रही हैं। हम यह कूड़ा अरविंद केजरीवाल के घर ले जाएंगे और उनसे पूछेंगे कि इस गंदगी का क्या करें? केजरीवाल अब आम आदमी नहीं रहे। उन्हें जमीन की सच्चाई नहीं पता।

दिल्ली चुनाव के बीच बढ़ी सियासी गर्मी

स्वाति मालीवाल के इस प्रदर्शन से दिल्ली की राजनीति में हलचल मच गई है। आम आदमी पार्टी की अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ रही है। दिल्ली चुनाव से ठीक पहले मालीवाल के इस विरोध प्रदर्शन से यह साफ हो गया है कि AAP के भीतर असंतोष चरम पर है।

ये भी पढ़ें: Delhi Elections: 5 फरवरी को दिल्ली के सभी बाजार रहेंगे बंद, कर्मचारियों को छुट्टी के बदले नहीं कटेगी सैलेरी

CH Govt
5379487